Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Big News:कटहल नाले के नवीन पुल की शुरुआत हंस ने कराया?पुराने पुल को हंस ने बंद कराया?जिसको बात करनी है हमसे करे? :मनोज राय "हंस"



    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट:सोशल मीडिया 
    बलिया उत्तरप्रदेश:--योगी राज में अधिकारी बेलगाम नहीं हुए है न पुल की शुरुआत करके गलत कार्य किए है बल्कि संवेदनशील होने का परिचय दिए और मंत्री और चेयरमैन जैसे लोगों को यह बताने कार्य किए है कि अगर आप सोए रहेंगे तब भी मोदी जी और योगी जी कार्य करते है यह

     मोदी जी व योगी जी का राज ही रामराज्य का रूप है ?

    आइए जानते है कि कैसे रामराज्य है कल दिनांक 05.08.2025 को मेरे एक दोस्त का फोन आया कि कटहल नाले के पुराने पुल के अप्रोच की मिट्टी गिर रही है और कटहल नाला में पुराने पुल के नीचे पानी पुल को छूने ही वाला है  और नया पुल को बैरीकेट लगाकर बंद किया गया है 

    फिर क्या था मै अपना फोन उठाया और अपने मालिक होने का फर्ज निभाते हुए कल 4.15 बजे शाम को आपदा प्रबंधन के टोल फ्री नंबर 1077 पर फोन किया और समस्या बताई और कहा कि वहां कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है ऐसे ही वहां का एक पुराना पुल रातों रात ध्वस्त हो चुका था जाकर स्थलीय निरीक्षण करे और पुराने पुल को बंद कराए तथा नए पुल का बैरीकेट हटवाए और इसकी सूचना मुझे उपलब्ध कराए ।

    फिर कुछ ही देर में मेरे पास दो मोबाइल नंबरों क्रमशः 9026380125,9454417979 से अधिकारियों के फोन मेरे पास आए मैने उनको भी उपरोक्त समस्या से अवगत कराया ।और कहा कि उदघाटन का इंतजार न करे उदघाटन के लिए मै जनता को मरने नहीं दूंगा। वे अधिकारी मौके पर जाकर कारवाई करने का आश्वासन दिए । फिर कार्य हुआ अब इसे आप क्या कहेंगे ।

     ये रामराज्य नहीं तो क्या है एक कामन मैन को मोदी जी और योगी जी ने कितनी ताकत दे रखी है 

    ऐसे और कई टोल फ्री नंबर है जिस पर जनता डायरेक्ट शिकायत करती है और कारवाई भी होती है जिसको समय समय पर मै अपने पोस्ट पर लिखता रहता हु 

    इसमें बुरा क्या है यही रामराज्य है जहां जनता के जान व मॉल की परवाह सरकार खुद कर रही है

     किसी मंत्री और चेयर मैन के भरोसे पर नहीं छोड़ती । पुल के उद्घाटन का दुख दोनों लोगों को सता रहा है और कुछ नहीं । इन लोगों को चाहिए कि उस अधिकारी को जाकर प्रशस्ति पत्र दे । 

    मेरे फोन काल पर कारवाई करने वाले सभी अधिकारियों को मेरी तरफ से और बागी बलिया की जनता की तरफ से कोटि कोटि साधुवाद । 

    ऐसे ही मै कार्य करता रहता हु और किसी को बताता भी नहीं यह पोस्ट भी मै नहीं लिखता लेकिन मंत्री जी का भड़कना देखकर मै यह पोस्ट लिख रहा हु  ?

    बागी बलिया मेरा जनपद है और यहां की जनता भी मेरी है इनके सुख चैन के लिए मै हर संभव प्रयास करूंगा । और यह करने के लिए मुझे किसी पद की जरूरत नहीं है मेरा नाम ही काफी है यह मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है।
    मोबाइल : 7499369164  

    अन्त में एक और निवेदन करेंगे आप कही भी किसी आपदा में फंसे हो तो कृपया आपदा प्रबंधन  के उपरोक्त वर्णित टोल फ्री नंबर 1077 पर फोन करिए आपको तुरंत राहत मिलेगी

    Bottom Post Ad

    Trending News