उत्तर प्रदेश जनपद-बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
फेफना बलिया:---थाना फेफना जनपद बलिया पुलिस द्वारा मा0 न्या0 सी0जे0एम0 बलिया द्वारा जारी वारंट के सम्बन्ध में 01 नफर वारंटी को किया गया गिरफ्तार ।
पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह द्वारा अपराधियों व वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री कृपा शंकर के व क्षेत्राधिकारी सदर श्री मो0 उस्मान के निकट पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष श्री अजय कुमार त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में थाना फेफना पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय सी0जे0एम0 बलिया द्वारा निर्गत मु0नं0 3147 थाना फेफना जि0 बलिया NBW वारंट के तामिला हेतु वारण्टी *1.अखिलेश गिरी पुत्र स्व0 लल्लन गिरी सा0 एकवारी मठिया थाना फेफना जनपद बलिया उम्र करीब 35 वर्ष* को उसके घर पर से समय करीब 08.50 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया । गिरफ्तार वारंटी को थाना हाजा पर लाकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्या0 भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार वारंटी का नाम व पता -
1.अखिलेश गिरी पुत्र स्व0 लल्लन गिरी सा0 एकवारी मठिया थाना फेफना जनपद बलिया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
उ0नि0 श्री इस्तखार अहमद,का विशाल शर्मा थाना फेफना जनपद बलिया।