उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
फेफना बलिया:---थाना फेफना जनपद बलिया पुलिस द्वारा चोरी से सम्बन्धित 04 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का स्वराज ट्रैक्टर मय ट्राली व चोरी में प्रयुक्त 01 अदद मोटर साइकिल व 02 अदद नाजायज चाकू बरामद।
पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम अपर पुलिस अधीक्षक बलिया दक्षिणी श्री कृपा शंकर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर श्री मो0 उस्मान के निकट पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष फेफना श्री अजय कुमार त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में थाना फेफना पुलिस टीम को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 01.08.2025 को वादी से ट्रैक्टर के चोरी के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय द्वारा मु0अ0सं0 177/2025 धारा 303(2) 317(2)BNS पंजीकृत किया गया था ।
इसी क्रम में दिनांक 01.08.2025 को समय लगभग 22.50 बजे थाना फेफना पुलिस टीम के उ0नि0 श्री अशोक कुमार शुक्ला व उ0नि0 श्री शिवम कुमार मौर्या मय हमराह का0 विश्वदीप सिंह , का0 आकाश सिंह, का0 अभय प्रताप सिंह, का0 संजय कुशवाहा, का0 ऋषिदेव यादव के साथ मु0अ0सं0 177/2025 धारा 303(2) 317(2)BNS से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी/विवेचना में बलेजी चट्टी में मामूर थे कि मुखबीर खास की सूचना पर बलेजी चट्टी से जिगनी खास जाने वाले नहर पर आकर चेकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल से आ रहे 02 संदिग्ध व्यक्तियो को रोकने का प्रयास किया गया तो दोनो व्यक्तियों द्वारा मो0सा0 को मुड़ाकर भागने का प्रयास किया गया किन्तु पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया और पूछताछ करने पर उन्होने अपना नाम *01. रोहित कुमार पुत्र अजय कुमार गुप्ता सा0 रेखहा थाना रसडा जनपद बलिया उम्र करीब 22 वर्ष 02. मकरध्वज चौहान पुत्र मुन्ना उर्फ मुकेश चौहान सा0 तद्दीपुर थाना गडवार जनपद बलिया उम्र करीब 21 वर्ष* बताया व भागने के सम्बन्ध में बताया गया कि थानाक्षेत्र में जो ट्रैक्टर जो चोरी किया गया था वह हम सब ने ही चोरी किया था, मेरे दो अन्य साथी जो चोरी में साथ थे वह दोनों भी चोरी की ट्रैक्टर मेरे पीछे ला रहे है, पुलिस टीम द्वारा वहीं पर कुछ देर इंतजार की तभी उधर से ही एक ट्रैक्टर जिसमें 02 व्यक्ति भी थे, आता दिखाई दिया पुलिस टीम द्वारा उस ट्रैक्टर को रोककर बैठे हुए व्यक्ति से पुछताछ किया गया तो उन्होने अपना नाम 01. आशीष कुमार चौहान पुत्र चन्द्रभूषण चौहान सा0 तद्दीपुर थाना गडवार जनपद उम्र करीब 19 वर्ष, 02.गोलू कुमार यादव पुत्र जितेन्द्र कुमार यादव निवासी बडकी नैना जोर थाना छोटकी नैनी जिला बक्सर बिहार उम्र करीब 18 वर्ष* बताया । पूछताछ उन लोगों द्वारा बताया गया कि दिनांक 27.07.2025 को प्लांट डूमरी में इसी मोटर साइकिल हम लोगों के द्वारा यह ट्रैक्टर चोरी किया गया था । पुलिस हिरासत में लिये अभियुक्तों की जामा तलाशी में 02 अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ । अभियुक्तों के कब्जे से 01 अदद चोरी किया गया स्वराज 735 FE ट्रैक्टर मय ट्राली, 01 अदद मो0सा0 मॉडल TVS लाल रंग नं0 UP 37 E 0633 व 02 अदद नाजायज चाकू बरामद किया गया । बरामद मोटर साइकिल को धारा 207 MV ACT की कार्यवाही करते हुए सीज की कार्यवाही की गयी । बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुये मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा भेजा गया ।
सम्बन्धित अभियोग-
मु0अ0सं0 177/2025 धारा 303(2) व बढ़ोत्तरी धारा 317(2) BNS व धारा 4/25 AMRS ACT थाना फेफना जनपद बलिया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
01. रोहित कुमार पुत्र अजय कुमार गुप्ता निवासी रेखहा थाना रसडा जनपद बलिया
02. मकरध्वज चौहान पुत्र मुन्ना उर्फ मुकेश चौहान निवासी तद्दीपुर थाना गडवार जनपद बलिया
03. आशीष कुमार चौहान पुत्र चन्द्रभूषण चौहान निवासी तद्दीपुर थाना गडवार जनपद
04. गोलू कुमार यादव पुत्र जितेन्द्र कुमार यादव निवासी बडकी नैना जोर थाना छोटकी नैनी जिला बक्सर बिहार ।
बरामदगी का विवरण-
01. चोरी की 01 अदद स्वराज ट्रैक्टर मय ट्राली
02. एक अदद मो0सा0 माँडल TVS रंग लाल नं0 UP 37 E 0633
03. दो अदद नाजायज चाकू ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
उ0नि0 श्री अशोक शुक्ला,उ0नि0 श्री शिवम कुमार वर्मा
का0 विश्वदीप सिंह,का0 आकाश सिंह,का0 अभय सिंह
का0 संजय कुशवाहा,का0 ऋषिदेव यादव थाना फेफना जनपद बलिया।