Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    DJ बजाकर ध्वनि प्रदूषण करने से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्तगणों गिरफ्तार व कब्जे से डीजे/साउन्ड बाक्स को कब्जा पुलिस में लिया गया

    उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
    इनपुट: अमीत कुमार गुप्ता 

    नगरा बलिया:---थाना नगरा जनपद बलिया पुलिस द्वारा मानक से अधिक आवाज में डीजे बजाकर ध्वनि प्रदूषण करने से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्तगणों का चालान किया गया व कब्जे से डीजे/साउन्ड बाक्स को कब्जा पुलिस में लिया गया।

     पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्री अनिल कुमार झाँ के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा श्री आलोक कुमार गुप्ता व थानाध्यक्ष नगरा श्री रत्नेश कुमार दूबे के कुशल निर्देशन में थाना नगरा पुलिस को मिली सफलता ।    
             
    उल्लेखनीय है कि दिनांक- 29.07.2025 को उ0नि0 रामप्रसाद बिंद मय हमराह के साथ कस्बा नगरा में महाबीरी जूलूस शांति व्यवस्था ड्यूटी में मौजूद थे तो देखे कि महावीरी जूलूस में लगे डीजे क्रमशः 1.निशांत पुत्र नन्दलाल निवासी बलुआ थाना नगरा बलिया 2. कृष्णा पुत्र स्व राजकुमार मध्देशिया निवासी ग्राम अवाएं भैरो मंदिर थाना उभांव बलिया 3. उमेश साहनी पुत्र लाल बहादुर निवासी मातवरगंज थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ के संचालक के द्वारा बड़े-बड़े साउण्ड बाक्स बाधे हुए थे तथा तेज आवाज में डीजे बजा रहे थे ।  डीजे संचालकों के द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र से तीव्र आवाज डीजे बजाने से आम जनता व जनमानस में न्यूसेंस पैदा हो रहा था तथा हृदय रोग से ग्रसित व वृद्ध जनों के काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, पर्यावरण दूषित होने तथा मा0 उच्च न्यायालय द्वारा तीव्र ध्वनि प्रसार रोकने के बाबत गाइडलाईन का उल्लघंन डीजे संचालकों द्वारा किया गया । जिसमें तीनों डीजे संचालको से डीजे बजाने के सम्बन्ध में अनुमित माँगा गया तो नहीं दिखा सके जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-193/2025 धारा 292 बीएनएस, 15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986, धारा 4/6 ध्वनि प्रदूषण अधि0 2000 पंजीकृत कर आज दिनांक-05.08.2025 को अभियुक्तगण 1.निशांत पुत्र नन्दलाल निवासी बलुआ थाना नगरा बलिया 2. कृष्णा पुत्र स्व राजकुमार मध्देशिया निवासी ग्राम अवाएं भैरो मंदिर थाना उभांव बलिया के कब्जे से डीजे/साउन्ड बरामद कर अभियुक्तगणों का चालान किया गया। 
    पंजीकृत अभियोग-
    1. मु0अ0स0 193/2025 धारा 292 बीएनएस, 15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986, धारा 4/6 ध्वनि प्रदूषण अधि0 2000
    गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
    1. निशांत पुत्र नन्दलाल निवासी बलुआ थाना नगरा बलिया उम्र 32 वर्ष 
    2. कृष्णा पुत्र स्व राजकुमार मध्देशिया निवासी ग्राम अवाएं भैरो मंदिर थाना उभांव बलिया उम्र 20 वर्ष
    बारमदगी विवरण-
    1. कब्जे से डीजे/साउन्ड बरामद  
    गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
    उ0नि0 श्री गिरिश चन्द्र,कां0 दयाशंकर यादव,कां0 कार्तिकेय मिश्रा थाना नगरा जनपद बलिया


    Bottom Post Ad

    Trending News