उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बलिया उत्तरप्रदेश:--जिलाधिकारी बलिया एवं पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा थाना बैरिया क्षेत्र के दया छपरा एवं चांद दीयर में बनाए गए अस्थाई बाढ़ राहत केंद्र और चौकियों/बैरिया एवं दोकटी बाढ़ क्षेत्र का किया गया निरीक्षण, तथा सहायता में लगे अधिकारी/कर्मचारीगण से वार्ता कर दिये गए आवश्यक दिशा निर्देश।
आज दिनांक 06.08.2025 को जिलाधिकारी बलिया श्री मंगला प्रसाद सिंह व श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री ओमवीर सिंह* द्वारा थाना बैरिया क्षेत्र के दया छपरा, अस्थाई बाढ़ राहत केंद्र और चौकियों व चांद दीयर चौकी के पास बने बाढ़ राहत केंद्र तथा बैरिया एवं दोकटी बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। तथा तथा सहायता में लगे अधिकारी/कर्मचारीगण को ड्यूटी के प्रति सतर्क रहने व समुचित साधन के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने व आम जनमानस को सुरक्षा प्रदान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
निरीक्षण के दौरान सीडीओ महोदय बलिया श्री ओजस्वी राज, क्षेत्राधिकारी बैरिया श्री मो0 फहीम कुरैशी, पीआरओ पुलिस अधीक्षक बलिया नि0 श्री चन्द्रभाष्कर द्विवेदी, प्रभारी निरीक्षक बैरिया मूलचन्द्र चौरसिया व अन्य अधीकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।