Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Jhulan Utsaw:झुंकी घाट स्थित कंचन भवन मंदिर में शुरू हुआ झूलनोत्सव


    उत्तर प्रदेश अयोध्या 
    इनपुट:संतोष मिश्रा
     अयोघ्या :--अयोघ्या के झुंकी घाट स्थित कंचन भवन मंदिर मे शुरू हुआ झुलन उत्सव.झूले पर विराजमान अवध बिहारी सरकार माता जानकी को झुला रहे और सावन के गीत पर मगन होकर भक्त भक्ति में शरा बोर होकर मगन दिखे। वही कंचन भवन मंदिर के महंत विजय दास महाराज ने सभी को सावन माह और झूलन उत्सव की बधाई देते हुए कहा कि एकादशी के बाद विष्णु भगवान सारा पृथ्वी का कार्यभार भोलेनाथ के ऊपर डालते हैं। और वहीं से श्रावण मास प्रारंभ होता है, और हर मठ मंदिरों में झूला पड़ता है। यह झूला उत्साह उमंग और वैभव का प्रतीक है। कि जीवन में यही से सारे व्रत त्यौहार आदमी करता है तो उसके जीवन में और उमंग और उत्साह बना रहता है तभी से यह कार्य प्रारंभ होता है परसों रात्रि को यहां शाम को गुरुजनों के कृपा से यह झूला पड़ा है।और यह पूरा सप्ताह भर चलेगा और रक्षाबंधन के बाद समाप्त होगा।उन्होंने कहा झूलन उत्सव यह प्राचीन परंपरा है तो सदियों से चलती चली आ रही है उसका निर्वहन सारे संत महात्मा करते चले आ रहे हैं। सारे भक्तजन पूरे आनंद उत्साह से भोलेनाथ की पूजा अर्चना करते हैं। और यहां पर घाटों से जल भर करके अपने यथास्थान पर जलाभिषेक करते हैं। भोलेनाथ के विदेश श्रद्धालु यहां प्राचीन समय से आते जाते रहते हैं। प्रत्येक वर्ष यहां झूला पड़ता है उसमें भाग लेते हैं। भोज भंडारा कीर्तन भजन में मस्त रहते हैं। हम सभी के लिए मंगल कामना करते हैं कि भोलेनाथ सब पर अपनी कृपा बनाए रखें और सब का कल्याण करें।

    Bottom Post Ad

    Trending News