Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    News :एक बार फिर विकास के नाम पर ग्रामीणों का आशियाना गिराने की तैयारी में रेल प्रशासन



    उत्तर प्रदेश अयोध्या 
    इनपुट:संतोष मिश्रा
     अयोघ्या :---अयोध्या में एक बार फिर विकास के नाम पर लोगों का आशियाना गिराने की तैयारी में है रेल प्रशासन. इलाहाबाद और लखनऊ रेलवे लाइन के बीच से बाईपास रेल लाइन के निर्माण को लेकर भारी विरोध हो रहा है। आज गद्दोपुर के सैकड़ों पुरुष और महिलाओं निजाम कर प्रदर्शन किया और रेल विभाग तथा जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान लोगों ने जिले के जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भी जमकर अपना गुस्सा निकाल उनका कहना था कि जब चुनाव का समय आता है तो वोट की राजनीति करने तमाम नेता आते हैं लेकिन जहां सैकड़ो हजारों लोग बेघर हो रहे हैं वहां आज लोगों की समस्याओं को लेकर कोई साथ में खड़ा नहीं हो रहा है. जड्डूपुर बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले इस आंदोलन को अब बड़ा स्वरूप देने को तैयार हैं यहां के लोग। 
     इस पूरे मामले में ग्रामीणों ने 1000 आपत्तियां दर्ज कराई थी लेकिन उनको किसी प्रकार का कोई नोटिस नहीं दिया गया ना ही उनकी कोई राय ली गई सीधे रेल विभाग के लोग पहुंचे और उन्होंने निशान देही कर दी।लोगों का कहना है कि अगर इस तरफ से रेलवे लाइन जाती है तो पूरा इलाका दो हिस्सों में बट जाएगा जिससे लोगों की कृषि योग्य भूमि तो तबाह हुई रही है साथ ही सैकड़ो लोग बेघर हो रहे हैं। ऐसे भी तमाम घर बने जिन्होंने अपने जीवन भर की कमाई लगाकर जमीन खरीदी और अपना आशियाना बनाया लेकिन अभी वह गृह प्रवेश भी ना कर पाए और सरकार का उन्हें गिराने का आदेश आ गया। महिलाएं रो रही है लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि अब वह कहां जाएं क्या करें कैसे अपने जीवन की गाड़ी को आगे ले जाएं जब उनके पास में उनका ना घर रह जाएगा ना जमीन रह जाएगी तो ऐसी स्थिति में उनके परिवार का उनके बच्चों का क्या होगा। लोगों का यहां तक कहना है कि उनको अगर अपनी जान भी देनी पड़े तो देंगे लेकिन अपना घर हरगिज नहीं गिरने देंगे। पूरी जिंदगी जिन्होंने अपना घर बनाने और संवारने में लगा दिया एक झटके में ही उनका पूरा परिवार तबाही की कगार पर आ गया है।

    Bottom Post Ad

    Trending News