उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट: संतोष मिश्रा
अयोध्या :-- जनपद के विधानसभा बीकापुर में पूर्व विधायक जितेंद्र बबलू का तूफानी दौरा जारी है।अपनी विधानसभा बीकापुर के सोहावल ब्लाक के अजनाई तारा,अरकुना, चिरैधांपुर,बरई कला,बड़ागांव, सारंगापुर, मिझौरा, करेरू,मिश्रौली,ठेऊगा, बैदरा पुर,संजयगंज,अबनपुर,आदि स्थानो पर पहुँच कर अपने सम्मानित व शुभचिंतक साथियो से भेंट मुलाकात कर सभी शुभचिंतकों का कुशलक्षेम जाना और आगामी चुनाव में अपने लिए सभी से आशीर्वाद प्राप्त किया इसी कडी में आज सुबह से पिपरी जलालपुर, वासुदेवपुर, सोनखरी, मीतनपुर, उमरनी पिपरी आदि गावों का भ्रमण किया। इस भीषण उमस भरी गर्मी में भी क्षेत्रवासी अपने पूर्व विधायक के द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए मुझे बताया कि इस बार विधायक बीकापुर का कोई और नहीं जितेंद्र सिंह बबलू भैया होंगे पार्टी के सवाल पर क्षेत्र वासियों ने कहा जितेंद्र सिंह बबलू चाहे किसी पार्टी से आए या निर्दल आए हम लोग उनके साथ हैं। सोनखरी में शुभम विश्वकर्मा के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अपने पूर्व विधायक से मिलने के लिए भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बबलू का माल्यार्पण के दौरान जितेंद्र सिंह बबलू ने खुद माला न पहनकर आए हुए क्षेत्र वासियों को माला पहना कर स्वागत किया एवं आशीर्वाद प्राप्त किया इस मौके पर अरुण भारती, सीताराम विश्वकर्मा ,शुभम् कुमार विश्वकर्मा,शोएब अंसारी,सुकुरुल्ला ,मोतीलाल , प्रधान मोहम्मद शारीक , प्रमोद कुमार सिंह (मास्टर ),मोहम्मद कैश,व्यापार मंडल अध्यक्ष एस.पी.विश्वकर्मा,राज नारायण यादव, राजेश पांडे ,राजेंद्र सिंह आदि भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे मुस्लिम समाज से यह पूछे जाने पर की क्या बीजेपी से टिकट मिलने पर आप साथ में रहेंगे तो एक साथ एक ही स्वर जितेंद्र सिंह बबलू बीजेपी से हैं या निर्णय हमें पार्टी से नहीं अपने विधायक जितेंद्र सिंह बब्लू से मतलब है।