ब्रह्मपुर बक्सर बिहार
इनपुट: विवेकानंद पांडेय
ब्रह्मपुर बक्सर बिहार :--● भाई-बहन के प्रेम और स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार 9 अगस्त को मनाया जाएगा, इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं।
● कब है रक्षा बंधन - सावन महीने की पूर्णिमा तिथि 08 अगस्त को दोपहर 02:12 पर शुरू होगी और 09 अगस्त को दोपहर 01:24 पर समाप्त होगी, उदया तिथि के अनुसार, 9 अगस्त को रक्षा बंधन मनाया जाएगा।
● पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ - अगस्त 08, 2025 को 02:12 पी एम बजे
● पूर्णिमा तिथि समाप्त - अगस्त 09, 2025 को 01:24 पी एम बजे
● कब से कब तक रहेगी भद्रा - भद्रा काल की बात करें, तो यह 8 अगस्त को दोपहर 02:12 बजे शुरू होकर 9 अगस्त की अर्द्धरात्रि 01:52 बजे तक रहेगा, रक्षा बन्धन के दिन भद्रा सूर्योदय से पहले समाप्त हो जाएगी इसलिए इस वर्ष राखी बांधने पर भद्रा का कोई असर नहीं पड़ेगा।
● राखी बांधने का शुभ मुहूर्त - रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने का शुभ समय 9 अगस्त की सुबह 05:47 बजे से दोपहर 01:24 बजे तक रहेगा, हालांकि इस बीच राहु काल भी पड़ेगा, जिसमें राखी बांधना वर्जित माना गया है, इस दिन सुबह 09:07 से सुबह 10:47 तक राहुकाल रहने वाला है।