उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट:संतोष मिश्रा
अयोध्या :---जाना बाजार लगभग दो वर्षों से चल रहे प्रेम प्रसंग में मुकरे प्रेमी को सबक सिखाने के लिए प्रेमिका ने थाने पर शिकायत किया है। शिकायती पत्र मिलते ही पुलिस प्रेमी युवक की तलाश में लग गई । जानकारी होने पर युवक और युवती के परिजनों ने आपसी समझौता कर मंदिर में विधि विधान के साथ शादी करा दिए ।
मामला तारुन थाना क्षेत्र अंतर्गत सराय शेख महमूद का है । जहां निवासिनी आंचल पुत्री सुरेंद्र प्रसाद का उसके दूर के रिस्तेदार दिलीप कुमार पुत्र बालक राम कजिया पुर थाना पुराकलंदर के साथ करीब दो वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था । मामले दिलीप लगभग दो माह से आंचल से दूरी बना लिया था । जिसकी शिकायत बीते 20 जुलाई आंचल ने तारुन थाने में करते हुए कार्यवाही की मांग किया । मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस युवक की तलाश में लगी रही । इसी बीच गुरुवार को दिलीप और आंचल के परिजन थाने पहुंच गए । और दोनों पक्षों ने आपसी सुलह समझौता से शादी किए जाने की बात कहते हुए कोई भी कार्यवाही किए जाने से इनकार कर दिया । इसके उपरांत तारुन बाजार स्थित शिव मंदिर में दोनों पक्षों की मौजूदगी में प्रेमी-प्रेमिका ने सात फेरे लेते हुए एक दूसरे के हो गए।