उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट:धीरज यादव
दुबहर, बलिया:--क्षेत्र के बैजनाथ छपरा (अखार) गांव स्थित शिव मंदिर में शुक्रवार को शिवलिंग, नंदी एवं अन्य देवी, देवताओं की मूर्तियों की स्थापना कर विधिवत प्राण प्रतिष्ठा की गई। मूर्ति स्थापना, प्राण प्रतिष्ठा एवं पूजन कार्यक्रम को वाराणसी से पधारे पंडित अजय पांडेय एवं बलिया से पंडित जनार्दन चौबे, पंडित दीनबंधु चौबे ने विधिवत वैदिक मंत्रोचार के बीच संपन्न कराई।
मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व दोपहर में गाजे-बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई, जो अखार, शिवपुर दीयर नई बस्ती, ब्यासी एवं नगवां गांव का भ्रमण करते हुए बैद्यनाथ शिव मंदिर पर पहुंची। शोभा यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल रहे।
शोभा यात्रा के दौरान भजनों के धुन पर श्रद्धालु झूमते रहे। हर-हर महादेव के जयघोष से पूरा इलाका गूंजायमान रहा। इस अवसर पर शुक्रवार की शाम भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने।
कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से भुवनेश्वर चौबे, राजेंद्र चौबे, संजय चौबे, रामजी चौबे, दिनेश गुप्ता, पूर्व प्रधान सुनील सिंह, लक्की सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता सुजीत सिंह, योगेंद्र चौबे, नंदजी यादव, रिंकू चौबे, आलोक चौबे, हरिचरण यादव, संतोष यादव, निखिल पाठक, किशुनचंद्र प्रसाद, गणेश यादव, गोलू यादव, लल्लन राम, लल्लन राजभर एवं दुबहर पुलिस मौजूद रही।