उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट:सतीश तिवारी
अयोध्या :---जिले में यूरिया खाद की भारी किल्लत देखने को मिल रही है। इससे ग्रामीण किसान परेशान हैं। बाबा बाजार रुदौली क्षेत्र में स्थिति और भी गंभीर है, जहां किसान रात भर लाइन में खड़े रहने के बावजूद खाद प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं।गणेशपुर सहकारी समिति, बाबा बाजार रुदौली से प्राप्त वीडियो में यह स्थिति साफ दिखाई दे रही है। किसानों को लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है। कई किसान रात भर इंतजार करने के बाद भी कुछ किसान खाली हाथ लौट रहे हैं।
यह समस्या सिर्फ रुदौली तक ही सीमित नहीं है। अयोध्या के अधिकांश ग्रामीण इलाकों में यूरिया खाद की किल्लत की यही स्थिति है। फसल के महत्वपूर्ण समय पर खाद की अनुपलब्धता से किसानों की फसल प्रभावित होने की आशंका है।स्थानीय प्रशासन से किसानों की मांग है कि इस समस्या का जल्द समाधान किया जाए ताकि फसल उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।