उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट:सुरेश कुमार राजाराम
अयोध्या:---जिलाधिकारी श्री निखिल टीकाराम फुंडे, अपर आयुक्त प्रशासन श्री अजय कान्त सैनी, मुख्य विकास अधिकारी श्री कृष्ण कुमार सिंह मौजूद रहे।
अयोध्या श्री राजेश कुमार जी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 2008 बैच के वरिष्ठ अधिकारी हैं और पूर्व में सचिव गृह उ०प्र० शासन के पद पर कार्यरत थे। मंडलायुक्त ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात मंडलायुक्त ने आयुक्त कार्यालय के अधिकारियों, संभागीय अधिकारियों व कार्मिकों के साथ एक परिचयात्मक बैठक की। इस बैठक में उन्होंने स्पष्ट किया कि शासन की प्राथमिकताओं, विशेषकर स्वास्थ्य, शिक्षा, आधारभूत संरचना, स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण एवं रोजगारोन्मुखी योजनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।
मंडलायुक्त श्री राजेश कुमार का आज प्रातः जनपद में आगमन हुआ जहां उन्होंने सर्वप्रथम हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया तत्पश्चात कनक भवन पहुंच कर दर्शन पूजन किया और फिर श्रीराम जन्मभूमि परिसर में पहुंच कर प्रभु श्री राम लला का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। दर्शन पूजन करने के बाद सर्किट हाउस अयोध्या पहुंचे जहां उन्होंने गॉर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। सर्किट हाउस में जिलाधिकारी श्री निखिल टीकाराम फुंडे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री गौरव ग्रोवर, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण श्री अश्विनी कुमार पांडे, नगर आयुक्त श्री जयेंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी श्री कृष्ण कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने उनका बुके भेंट कर स्वागत किया।