Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    दस नामजद समेत 70 वकीलों पर देर रात केस FIR दर्ज



    उत्तर प्रदेश वाराणसी 
    इनपुट:सोशल मीडिया 
    वाराणसी :--घायल दरोगा की तहरीर पर कैंट थाने में रात करीब 12:45 बजे दस नामजद और 60 अन्य अज्ञात पर केस दर्ज किया गया। इसमें अजीत मौर्या, मोहित मौर्या, अजीत वर्मा उर्फ राजा, राजन पांडेय, शेखर यादव, अजीत सिंह, सुमित सिंह, आलोक सौरभ, प्रकाश शंकर श्रीवास्तव और ईशान नामजद हैं।
    इसके अलावा 60 अज्ञात पर हत्या के प्रयास, गैरइरादतन हत्या के प्रयास, बलवा, गैरकानूनी तौर पर इकट्ठा होना, धारदार हथियार से वार, सरकारी कर्मचारी पर हमला, सरकारी काम में बाधा, डकैती, डकैती के लिए चोट पहुंचाना, 7 सीएलए एक्ट समेत अन्य धाराएं लगी हैं। आरोप है कि सभी ने लामबंद होकर लोक सेवक के कर्तव्य में बाधा डालते हुए खतरनाक हथियार से लैश होकर घेर कर गाली गलौज की। धमकी देते हुए जान से मारने की नियत से मारपीट कर मरणासन्न अवस्था में नाले में फेंक दिया। उसके पर्स से पहचान पत्र, पुलिस परिचय पत्र, 4200 रुपये छीन लिये और वर्दी फाड़ दी।

    कल कचहरी में मारपीट में घायल दरोग मिथलेश प्रजापति की हालत एक दम सुधरी

    घायल दारोगा का एक्स रे से लेकर हर रिपोर्ट निकला सामान्य,इस मामले में ट्रॉमा सेंटर के डॉक्टरों द्वारा दारोगा को डिस्चार्ज करने के बाद भी स्थानीय पुलिस द्वारा रोका गया है ट्रामा सेंटर में सूत्रों के अनुसार स्थानीय पुलिस द्वारा ट्रामा सेंटर के डॉक्टरों पर दबाव बना कर उसके एडमिट रहने देने की बात की जा रही।इस दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती की गई ट्रामा सेंटर पर और सूत्रों के अनुसार पत्रकारों और वकीलों के प्रवेश निषेध किया स्थानीय पुलिस द्वारा ट्रामा सेंटर के अंदर।

    Bottom Post Ad

    Trending News