Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Big News:राजधानी व राज्यों की मुख्य खबरें विस्तार से प्रकाशित

    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट: हिमांशु शेखर 

    प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे सेमीकॉन इंडिया 2025 सम्मेलन का उद्घाटन!

    नई दिल्ली :--प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सेमीकॉन इंडिया-2025 सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इसका उद्देश्य भारत के सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को प्रोत्साहित करना है। पीएमओ ने सोमवार को बताया कि पीएम मोदी बुधवार को सीईओ राउंडटेबल में भी भाग लेंगे। तीन दिवसीय सम्मेलन में सेमीकॉन इंडिया प्रोग्राम की प्रगति, सेमीकंडक्टर फैब और उन्नत पैकेजिंग परियोजनाएं, अनुसंधान एवं विकास, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में नवाचार, निवेश के अवसर और राज्य स्तरीय नीति कार्यान्वयन पर सत्र आयोजित होंगे।
      
    यूपी में बंदियों की समय पूर्व रिहाई के लिए जल्द बनाई जाएगी स्थायी नीति: मुख्यमंत्री

    लखनऊ :--सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप उत्तर प्रदेश में बंदियों की समयपूर्व रिहाई के लिए जल्द ही स्थायी नीति बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीर बीमारियों से ग्रसित बंदियों की समयपूर्व रिहाई से जुड़े नियमों को और अधिक सरल, स्पष्ट और मानवीय दृष्टिकोण से परिभाषित करने के निर्देश दिए हैं। कारागार प्रशासन और सुधार सेवाओं की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की नीति अधिक पारदर्शी और प्रभावी होनी चाहिए ताकि जरूरतमंद बंदियों को समय पर राहत मिल सके।  

    अखिलेश यादव ने अमेरिकी टैरिफ और चीन से नजदीकी पर भाजपा-आरएसएस पर साधा निशाना

    लखनऊ:-- समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को अमेरिकी टैरिफ और चीन से बढ़ती नजदीकी को लेकर भाजपा और आरएसएस पर हमला बोला। सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा-आरएसएस ने भारत की विदेश नीति को बर्बाद कर दिया है। अमेरिका, जिसके साथ पहले बड़ी दोस्ती थी, उसने व्यापार पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया और कड़े आर्थिक प्रतिबंधों की धमकी दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि घबराई भाजपा सरकार अब चीन की शरण में पहुंच गई है। 

    जाली पासपोर्ट या वीजा का उपयोग करने पर अब होगी सात साल तक की सजा
    नई दिल्ली :--भारत में प्रवेश करने, देश में रहने या देश से बाहर जाने के लिए जाली पासपोर्ट या वीजा का उपयोग करते पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए अब कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है। विदेशियों और आव्रजन से संबंधित मामलों को विनियमित करने वाला नया कानून सोमवार से लागू हो गया है। इसके तहत जाली पासपोर्ट या फर्जी वीजा के उपयोग पर सात साल तक की जेल और 10 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। 

    दो साल बाद भी 5,956 करोड़ के 2000 रुपये के नोट चलन में
    नई दिल्ली:-- चलन से हटाए जाने के दो साल से अधिक समय बाद भी 5,956 करोड़ रुपये मूल्य के 2000 रुपये के नोट बाजार में प्रचलन में हैं। आरबीआई के अनुसार, 19 मई 2023 को कारोबार की समाप्ति पर 2000 रुपये के नोटों का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था, जो 31 अगस्त 2025 तक घटकर 5,956 करोड़ रुपये रह गया। 

    सीएम आवास योजना ग्रामीण में महिलाओं के लिए बढ़ाई आयु सीमा
    लखनऊ :--मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत अब 50 वर्ष तक की आयु वाली निराश्रित महिलाएं भी योजना का लाभ ले सकेंगी। ग्राम्य विकास विभाग ने उनकी पात्रता के लिए आयु सीमा 40 वर्ष से बढ़ाकर 50 वर्ष कर दी है। योजना के तहत एक लाख पात्र लाभार्थियों को पक्के मकान देने के लिए प्रथम किस्त के रूप में 400 करोड़ रुपये की धनराशि भी स्वीकृत की गई है। 

    भारी बारिश के चलते चारधाम, हेमकुंड साहिब व वैष्णो देवी यात्रा 5 सितंबर तक हुई स्थगित
    देहरादून :--उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते चारधाम व हेमकुंड साहिब तीर्थयात्रा 5 सितंबर तक स्थगित कर दी गई है। गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि मौसम सामान्य होने और सड़कें पूरी तरह सुरक्षित हो जाने के बाद ही यात्रा पुनः शुरू की जाएगी। उधर, कटड़ा में भी लगातार हो रही भारी बारिश के कारण श्री माता वैष्णो देवी यात्रा सोमवार को सातवें दिन भी बंद रही। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

    2027 की जनगणना के लिए आरजीआई ने 14,618 करोड़ का मांगा बजट
    नई दिल्ली:--भारत के महापंजीयक (आरजीआई) ने 2027 की जनगणना के लिए 14,618.95 करोड़ रुपये के बजट की मांग की है। आरजीआई ने यह प्रस्ताव व्यय वित्त समिति (ईएफसी) की मंजूरी के लिए भेजा है। ईएफसी से स्वीकृति मिलने के बाद गृह मंत्रालय इसे केंद्रीय मंत्रिमंडल के सामने पेश करेगा। 

    अगस्त में यूपीआई लेनदेन संख्या 20 अरब के पार, मूल्य 25 लाख करोड़ के करीब
    नई दिल्ली :--यूपीआई के जरिये लेनदेन संख्या के लिहाज से अगस्त 2025 में सालाना आधार पर 34 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और यह पहली बार 20 अरब के पार पहुंच गया। एक साल पहले इसी अवधि में कुल 14.9 अरब और जुलाई 2025 में 19.47 अरब यूपीआई लेनदेन हुए थे। मूल्य के लिहाज से अगस्त में कुल 24.85 लाख करोड़ रुपये के यूपीआई लेनदेन हुए। यह आंकड़ा एक साल पहले की समान अवधि के 20.60 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 21 फीसदी अधिक है। हालांकि, मासिक आधार पर लेनदेन मूल्य में गिरावट देखी गई है।

    यूपी सरकार पारिवारिक संपत्ति बंटवारे की प्रक्रिया को बनाने जा रही सरल और सस्ती
    लखनऊ :--उत्तर प्रदेश सरकार संयुक्त पारिवारिक संपत्ति (पैतृक संपत्ति) के विभाजन की प्रक्रिया को आसान और किफायती बनाने की तैयारी में है। बिना किसी विवाद के चार पीढ़ियों की संपत्ति का बंटवारा केवल 10 हजार रुपये में किया जा सकेगा। इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिलने की संभावना है।

    पूरे प्रदेश में फैल गया है नकली दवाइयों का कारोबार: औषधि विभाग
    आगरा:-- नकली दवाइयों का कारोबार अब केवल आगरा तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि यह प्रदेश भर में फैल चुका है। जांच में पकड़े गए कारोबारियों और उनके टर्नओवर को देखकर आशंका जताई जा रही है कि कई अन्य शहरों में भी इनके गोदाम हो सकते हैं। कुछ शहरों के बारे में ठोस जानकारी भी मिल चुकी है। आगरा में एसटीएफ और औषधि विभाग द्वारा 22 अगस्त से छापेमारी और पड़ताल जारी है।

    शिक्षण सेवा व पदोन्नति के लिए टीईटी अनिवार्य: सुप्रीम कोर्ट
    नई दिल्ली:--सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि शिक्षण सेवा में बने रहने या पदोन्नति पाने के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) अनिवार्य है। शीर्ष अदालत ने कहा कि टीईटी की अनिवार्यता से जुड़े कानून लागू होने से पहले नियुक्त शिक्षकों के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।

    निवा बूपा ने मैक्स अस्पतालों में कैशलेस इलाज किया बंद
    नई दिल्ली:-- स्वास्थ्य बीमा कंपनी निवा बूपा ने 16 अगस्त से सभी मैक्स अस्पतालों में कैशलेस उपचार सुविधा बंद कर दी है। इस फैसले से हजारों पॉलिसीधारकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के निदेशक डॉ. भवतोष मिश्रा ने सोमवार को बताया कि मैक्स अस्पताल समूह के साथ कंपनी का समझौता मई 2025 में समाप्त हो गया है, जिसके चलते यह कदम उठाया गया है। 

    आयकर विभाग ने आईटीआर दाखिल करने की समय सीमा बढ़ाई
    नई दिल्ली:-- वित्त वर्ष 2024-25 (आकलन वर्ष 2025-26) के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) भरने की प्रक्रिया जारी है। आयकर विभाग ने इस बार करदाताओं को रिटर्न दाखिल करने के लिए अतिरिक्त समय दिया है। आमतौर पर आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई होती है, लेकिन इस वर्ष करदाताओं को नियत समय सीमा से आगे भी रिटर्न भरने की सुविधा दी गई है। 

    बिना ऑडिट वाले करदाताओं के लिए आईटीआर भरने की अंतिम तिथि 15 सितंबर
    नई दिल्ली :--वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बिना ऑडिट वाले करदाताओं के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) भरने की अंतिम तारीख 15 सितंबर निर्धारित की गई है। आयकर कानूनों के अनुसार, आईटीआर दाखिल करना सभी करदाताओं की जिम्मेदारी है। आईटीआर दाखिल करना न केवल कर कानूनों का पालन सुनिश्चित करता है, बल्कि सभी आय स्रोतों की घोषणा, योग्य कटौतियों का लाभ और आयकर विभाग को कर दायित्व की रिपोर्टिंग के लिए भी आवश्यक है। यदि कोई करदाता 15 सितंबर तक रिटर्न दाखिल नहीं करता है, तो वह 31 दिसंबर तक देर से रिटर्न भर सकता है, लेकिन इसके साथ जुर्माना भी देना पड़ेगा। 


    व्हाट्सऐप ने पेश किया एआई राइटिंग हेल्प फीचर
    नई दिल्ली :--व्हाट्सऐप ने यूजर्स के लिए नया फीचर एआई राइटिंग हेल्प लॉन्च किया है। यह फीचर चैटिंग को और भी आसान और प्रभावी बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। नए टूल की मदद से यूजर्स कुछ ही सेकंड में बेहतर शब्द और स्टाइल संबंधी सुझाव प्राप्त कर सकेंगे, जिससे संदेश लिखने का अनुभव सरल और सटीक हो जाएगा। 

    इंस्टाग्राम ने पेश किया मेटा लिंक रिल्स फीचर*
    नई दिल्ली:-- इंस्टाग्राम ने क्रिएटर्स के लिए नया फीचर मेटा लिंक रिल्स लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से रील को एपिसोड की तरह पोस्ट किया जा सकता है, जिससे यूजर्स एक ही जगह पर क्रिएटर्स की सारी रील आसानी से देख सकेंगे। इस नए टूल से कंटेंट की व्यवस्थित प्रस्तुति और यूजर्स के लिए देखने का अनुभव और भी बेहतर होगा। 


    नई दिल्ली:--गूगल ने लॉन्च किया नया इमेज एडिटिंग टूल नैनो

    नई दिल्ली :--गूगल ने अपना नया इमेज एडिटिंग टूल नैनो बनाना लॉन्च किया है, जिसे जेमिनी 2.5 फ्लैश इमेज के नाम से भी जाना जा रहा है। यह टूल गूगल की जेमिनी ऐप में सीधे उपलब्ध है। खासियत यह है कि नैनो बनाना न केवल नई तस्वीरें बना सकता है, बल्कि मौजूदा इमेज को एडिट और सुधारने की सुविधा भी प्रदान करता है, जिससे यूजर्स के लिए क्रिएटिव कंटेंट तैयार करना और भी आसान हो जाएगा।


    Bottom Post Ad

    Trending News