उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
चितबड़ागांव बलिया:---थाना चितबड़ागाँव जनपद बलिया पुलिस टीम ने मा0 न्यायालय बलिया द्वारा जारी NBW से सम्बन्धित 02 नफर वारण्टीगण को किया गया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय श्री ओमवीर सिंह* के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण में व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी श्री मो0 उस्मान के कुशल नेतृत्व में थाना चितबड़ागाँव जनपद बलिया के उ0नि0 श्री नगेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह टीम द्वारा मा0 न्यायालय जनपद बलिया द्वारा जारी NBW के मु0नं0 110/039 /2008, धारा- 323,504.506 भादवि0 थाना चितबड़ागाँव से संबधित वारण्टी 1.दीनानाथ यादव पुत्र हनुमान यादव निवासी नगवागाई थाना चितबड़ागाँव जनपद बलिया 2.भृगुनाथ यादव पुत्र हनुमान यादव निवासी नगवागाई थाना चितबड़ागाँव जनपद बलिया* को उनके घर नगवागाई से पुलिस हिरासत में लिया गया । गिरफ्तार वारण्टीगण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता
1.दीनानाथ यादव पुत्र हनुमान यादव निवासी नगवागाई थाना चितबड़ागाँव जनपद बलिया ।
2.भृगुनाथ यादव पुत्र हनुमान यादव निवासी नगवागाई थाना चितबड़ागाँव जनपद बलिया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
उ0नि0 श्री नगेन्द्र कुमार सिंह,हे0का0 अरविन्द यादव थाना चितबड़ागाँव जनपद बलिया ।