उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बलिया :--शहर के ओवरब्रिज के दो ज्वाइंटरों पर अचानक पहले धुआं, फिर आग की लपटें निकलने लगी। इसकी सूचना तत्काल किसी राहगीर द्वारा पुलिस को दी गई। इसके बाद ओकडेनगंज चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और बिजली विभाग को घटना से अवगत कराया। घटना की जानकारी होते ही बिजली विभाग एवं पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। लेकिन आग किन कारणों से लगी इसका पता नहीं चल सका।
इसी बीच अग्निशमन दल भी पहुंच गया और किसी तरह आग बुझाई गई। लेकिन आग बुझाने के बाद भी धुआं निकलता रहा। लोगों के मन में सवाल अब भी कौंध रहा है कि आग गर्मी व घर्षण के कारण लगी या बिजली विभाग के तार की वजह से लगी। इस दौरान काफी देर तक ओवर ब्रिज पर वाहनों की दोनों तरफ लंबी कतार लगी रही।
इसी बीच अग्निशमन दल भी पहुंच गया और किसी तरह आग बुझाई गई। लेकिन आग बुझाने के बाद भी धुआं निकलता रहा। लोगों के मन में सवाल अब भी कौंध रहा है कि आग गर्मी व घर्षण के कारण लगी या बिजली विभाग के तार की वजह से लगी। इस दौरान काफी देर तक ओवर ब्रिज पर वाहनों की दोनों तरफ लंबी कतार लगी रही।

TREND