उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बलिया उत्तरप्रदेश:---यूपी बलिया के आपको बताते चले की अगर बलिया एसपी अपने विभाग के लोगों का मदद नहीं कर सकते तो बलिया के जनता के साथ क्या न्याय कर सकते हैं कांस्टेबल अभय पटेल के पार्थिव शरीर कोFIR दर्ज कराने के लिए घण्टो इंतजार करना पड़ा पोस्टमार्टम हाउस के बाहर।
अंततः नही मिला हास्पिटल के सी सी टी वी कैमरे का डीवीआर
बलिया जनपद के दुबहड़ थाने पर तैनात अभय पटेल के पार्थिव शरीर को FIR दर्ज कराने के लिए घण्टो इंतजार करना पड़ा।
पोस्टमार्टम हाउस के बाहर पोस्टमार्टम के बाद घण्टो पुलिस ट्रक में कांस्टेबल का शव पड़ा रहा।
परिजन इलाज करने वाले डाक्टर और कर्मचारियों पर गलत इलाज करने के सम्बंध में FIR कराने के लिए खड़े रहे।
कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने डाक्टर आकाश सिंह के साथ दो अन्य कर्मचारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज की लेकिन हास्पिटल के सी सी टी वी कैमरे का DBR नही पकड़ पाई।
निराश परिजन अपने गंतव्य के लिए हुए रवाना।

TREND