उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
नरही बलिया:---थाना नरही जनपद बलिया पुलिस द्वारा 01 अदद ट्रक वाहन को कुल 19 राशि गोवंश के साथ किया गया बरामद ।
पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अवैध रुप से गौ तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बलिया व क्षेत्राधिकारी सर्किल सदर के निकट पर्यवेक्षण में एवं थानाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार सिंह थाना नरही के नेतृत्व में थाना नरही पुलिस को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 11.09.2025 को उ0नि0 धनन्जय कुमार सिंह मय हमराह चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वाहन, वांछित अभियुक्त कि तलाश/रात्रि गश्त में उजियार तिराहे पर मौजूद थे कि मुखबीर खास मौके से सूचना मिला कि 01 लाल रंग की ट्रक जिसका नंबर UP67AT2585 है, जो गाजीपुर की ओर से आ रही है और भरौली तिराहे से होकर बिहार जाने वाली है । जिसके अन्दर गोवंश लदे हुये हैं, यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है । इस सूचना भरौली पिकेट पर पूर्व से ड्यूटीरत उ0नि0 दिनेश विश्वकर्मा को सूचित किया जो कुछ देर बाद उजियार तिराहे पर आ गये । पुलिस टीम ने मुखबीर खास की सूचना पर विश्वास कर चौकी कोरण्टाडीह के पास पहुचकर रोड पर बैरियर व ड्रम लगाकर आने वाले वाहनो की सघनता से चेकिंग शुरू कर दिये । कुछ ही देर बाद लगभग सुबह 05.00 बजे एक लाल रंग की ट्रक तेज रफ्तार से पुलिस वालों/बैरियर के नजदीक आने लगी तो पुलिस वालों ने तत्परता दिखाते हुये चारो तरफ से घेरकर रोकने हेतु सड़क पर आगे बढ़े कि उक्त ट्रक का ड्राईवर पुलिस वालों को देखकर कुछ दूर पहले ही गाड़ी रोककर कूद कर भागा तथा ट्रक का खलासी भी दूसरी तरफ कूद कर भागने लगा, पुलिस वाले दोनो को पकड़ने हेतु पीछा किये लेकिन रात व बरसात का मौसम होने के कारण सब्जी के खेतों से होकर भागने में सफल रहे । मौके पर पकड़ी गयी ट्रक गाड़ी नं0 UP67AT2585 की तलाशी ली गयी तो उसमें से *18 राशि गोवंश गाय व 01 नवजात बछड़ा कुल 19 राशि गोवंश* को बरामद किया गया । वाहन को ई-चालान ऐप के माध्यम से धारा 207 MV ACT की कार्यवाही करते हुये सीज किया गया । बरामद गोवंशों को नियमानुसार गोशाला में सुपुर्द करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 210/2025 धारा 3/5A/8 गोवध नि0अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 पंजीकृत कर निययमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।
पंजीकृत अभियोग-
210/2025 धारा 3/5ए/8 गोवध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 थाना नरही बलिया ।
बरामदगीः-
1. कुल 19 राशि गोवंश (18 गोवंश व 01 बछड़ा)
2. 01 अदद ट्रक नंबर UP67AT2585
बरामद करने वाली पुलिस टीम-
उ0नि0 श्री धनन्जय कुमार सिंह ,उ0नि0 श्री दिनेश विश्वकर्मा,हे0का0 दिवाकर सिंह यादव,हे0का0 दीपक कुमार,का0 राकेश यादव थाना नरही जनपद बलिया