उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट:धीरज यादव
दुबहर, बलिया:-- घोड़हरा ग्राम पंचायत में मंगलवार के दिन ऐतिहासिक साबित हुआ जब ग्राम पंचायत सचिवालय भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन विधिविधान के साथ संपन्न हुआ। यह अवसर इसलिए भी विशेष रहा क्योंकि आज़ादी के बाद से अब तक गांव में पंचायत सचिवालय के लिए कोई स्थायी भवन नहीं बन पाया था। ग्राम पंचायत भवन की अनुपस्थिति के कारण पंचायत के प्रशासनिक कार्य प्रभावित होते रहे थे, लेकिन अब यह सपना साकार होने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
इस भूमि पूजन में सबसे बड़ा योगदान ग्राम के सम्मानित व्यक्ति अमोल गिरी (गुड्डू) जी का रहा जिन्होंने अपनी निजी भूमि ग्राम पंचायत सचिवालय के लिए अनुदान स्वरूप प्रदान की। उनके इस त्याग और योगदान के लिए पूरे गांव ने कृतज्ञता व्यक्त की। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद भारती और ग्राम प्रधान सोनम भारती ने संयुक्त रूप से कहा कि यह क्षण ग्राम पंचायत घोड़हरा के लिए गर्व और गौरव का है। ग्राम प्रधान सोनम भारती ने अपने संबोधन में कहा कि वर्षों से ग्राम पंचायत भवन के न होने से विकास कार्यों में कठिनाइयां आती थीं, किंतु अब अमोल गिरी जी की उदारता और प्रधान प्रतिनिधि विनोद भारती के अथक प्रयासों से गांव की यह बड़ी समस्या दूर हो गई है। भूमि पूजन का आयोजन गांव के मध्य उस भूखंड पर किया गया जो सुभाष कुमार प्रजापति के घर के उत्तर और शिव शंकर गुप्ता लाल जी के घर के पश्चिम दिशा में स्थित है। यह स्थान अब ग्राम पंचायत सचिवालय भवन निर्माण का आधार बनेगा। ग्राम सचिवालय भवन बनने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम प्रधान सोनम भारती, सहायक विकास अधिकारी पंचायत दुबहर विनोद कुमार पांडेय, ग्राम विकास अधिकारी सुनील कुमार ओझा, प्रधान प्रतिनिधि विनोद भारती, समाजसेवी राजनाथ यादव का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर मुख्य रूप से सेवानिवृत्ति पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रिका राम, अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य कृष्ण मुरारी, सुनील कुमार ओझा, इंतजार अली (तबरेज आलम), रविन्द्र कुमार राम, सिंटू राम, मुकेश कुमार राम, राजू राम सहित गांव के अनेकों ग्रामीण मौजूद रहे।