उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट:धीरज यादव
दुबहर, बलिया:-- मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत सोमवार को राम सिंहासन किसान इंटर कॉलेज दुबहर में दसवीं की छात्रा पलक यादव को एक दिन के लिए प्रधानाचार्य बनाया गया। विद्यालय के वर्तमान प्रधानाचार्य सत्येंद्र कुमार पांडेय ने अपने समस्त शैक्षणिक और प्रशासनिक दायित्व को बधाई देते हुए एक दिन के लिए अपनी कुर्सी सौंप दिया।
प्रधानाध्यापक का पद ग्रहण करने के पश्चात पलक यादव को विद्यालय के सभी स्टाफ एवं कर्मचारी पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया। इस दौरान सत्येंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि सही निर्णय लेने की क्षमता एक महत्वपूर्ण कौशल है जिसमें परिस्थितियों का निष्पक्ष मूल्यांकन करना, प्रासंगिक जानकारी का उपयोग करना और विश्वास व विवेक का उपयोग करके एक निष्कर्ष पर पहुँचना शामिल है। उन्होंने कहा कि यह करने का उद्देश्य यह है की बच्चों में नेतृत्व गुण निर्णय लेने की क्षमता और स्कूल प्रशासन के प्रति जागरूकता विकसित करना है। 1 दिन के लिए बनी प्रधानाचार्य पलक यादव ने पदभार संभालने के बाद सभी शिक्षकों के साथ समस्त कक्षाओं का भ्रमण किया। निरीक्षण करते हुए उन्होंने अध्यापकों को निर्देश दिया कि वह अपने-अपने कक्ष में अनुशासन और शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाएं। तत्पश्चात कक्षा में उपस्थित छात्र-छात्राओं से बातें किया और उनकी समस्याओं को सुनी तथा उन समस्याओं का निस्तारण करने को भी कहीं।
इस अवसर पर हृदयानंद मिश्रा, दयाशंकर मिश्र, राजीव कुमार पांडे, देव कुमार यादव, अभय नारायण सिंह, उत्तम कुमार गिरी, उदित नारायण रजक, द्रोणाचार्य पांडेय, सत्य प्रकाश ओझा, आसिफ अली अंसारी, प्रमोद कुमार तिवारी, सुधीर कुमार पांडेय, दीपक रंजन, नरेंद्र यादव, अजीत कुमार यादव, चंदा तिवारी, स्वाति सिंह आदि लोग मौजूद रहे।