उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट:सोशल मीडिया
बलिया उत्तरप्रदेश:---सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि मधुर दर्पण समाचार का पत्रकार आई कार्ड बना करके अपनी गाड़ी पर प्रेस लिख करके मेरे पोर्टल को बदनाम करने के लिए गलत तरीके से आई कार्ड बना करके उपयोग किया जा रहा है जो कि मधुर दर्पण पोर्टल के संपादक द्वारा जारी नहीं किया गया।
यह जानकारी मुझे विश्वत सूत्रों से पता चला है। यह समाचार इसलिए चलाया जा रहा है कि किसी प्रकार का दुरुपयोग करने वाले पत्रकार पर कार्यवाही की जाती है तो जिम्मेदारी स्वंय गलत करने वाले की है।
इस पोर्टल से संबंधित किसी नाम को पत्रकार बनकर गाड़ी पर प्रेस लिखने का अथॉरिटी नहीं दिया गया है। यदि गलत पाए जाने व कोई इसका दुरुपयोग करता है तो यह जिम्मेदारी उसे व्यक्ति की होगी इसमें संबंधित किसी भी संपादक या विशेष व्यक्ति की नहीं होगी।
यह सूचना संबंधित विभाग को भी मधुर दर्पण के संपादक द्वारा अवगत करा दिया जाएगा ताकि किसी प्रकार का दुरुपयोग होने पर मधुर दर्पण के पोर्टल के संचालक पर कोई कार्यवाही न हो सके।
प्रेषित पत्र:----
जिलाधिकारी महोदय बलिया, उत्तरप्रदेश
पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया, उत्तरप्रदेश
जनसूचना अधिकारी बलिया, उत्तरप्रदेश