उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट:धीरज यादव
दुबहर, बलिया:--आजादी के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक शहीद मंगल पांडेय की 195वीं जयंती शुक्रवार को 'मंगल पांडेय विचार सेवा समिति' के तत्वावधान में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।इस अवसर पर समिति के सदस्यों और स्थानीय प्रबुद्धजनों ने शहीद के स्मारक परिसर पहुंचकर उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और श्रद्धा सुमन अर्पित किए।श्रद्धांजलि सभा के पश्चात संस्था के कार्यालय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए मंगल पांडेय विचार सेवा समिति के उप सचिव नितेश पाठक ने कहा, "मंगल पांडेय ने जिस बलिदान की नींव रखी थी, उसका पुरुषार्थ आज भी उनके वंशजों और इस मिट्टी के कण-कण में विद्यमान है। बलिया की धरती ने हमेशा देश को नई दिशा दिखाई है। चाहे 1857 की क्रांति हो, 1942 का भारत छोड़ो आंदोलन या फिर 1975 का दौर, जब भी राष्ट्र को आवश्यकता पड़ी, यहाँ के वीरों ने अग्रणी भूमिका निभाई है।"गोष्ठी की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष कृष्णकांत पाठक ने की। उन्होंने मंगल पांडेय के जीवन मूल्यों और उनके अदम्य साहस को युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
इस गरिमामय कार्यक्रम में मुख्य रूप से गणेशजी सिंह, पन्नालाल गुप्ता, अजीत पाठक 'सोनू', अन्नपूर्णानंद तिवारी, शंकर प्रसाद चौरसिया, अंगद सिंह, हरेराम पाठक 'लालू', हरिशंकर पाठक, संजय पांडेय, डॉ. सुरेशचंद, धीरज यादव, संजय जायसवाल सहित अनेकों गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

TREND