उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट:धीरज यादव
दुबहर, बलिया:--क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान शहीद मंगल पांडेय इंटर कॉलेज नगवां में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक शहीद मंगल पांडेय की 195वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय द्वारा विभिन्न देशभक्ति कार्यक्रमों और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 9 बजे प्रभात फेरी के साथ हुआ। प्रबंधक डॉ. बृकेश कुमार पाठक एवं प्रधानाचार्य रवि राय के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों ने आसपास के गांवों का भ्रमण किया। "मंगल पांडेय अमर रहे" के गगनभेदी नारों से पूरा क्षेत्र देशभक्ति के रंग में सराबोर नजर आया।
दिन भर चले समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। देशभक्ति गीतों और एकांकी नाटकों का मंचन किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों, सेवानिवृत्त अध्यापकों और अतिथियों को अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंद्रप्रकाश पाठक ने विद्यालय के अनुशासन की प्रशंसा करते हुए कहा, "यह संस्थान दशकों से उत्कृष्टता का प्रतीक रहा है। कहा कि प्रबंधक डॉ. बृकेश पाठक के कार्यकाल में कॉलेज ने विकास के नए आयाम छुए हैं।"
कॉलेज के प्रबंधक डॉ. बृकेश पाठक ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा, "शिक्षा ही व्यक्ति के चरित्र और जीवन स्तर को बदलती है। बोर्ड परीक्षार्थियों को कड़ी मेहनत करनी चाहिए ताकि वे विद्यालय का गौरव बढ़ा सकें।"
कार्यक्रम की अध्यक्षता पारस पाठक तथा संचालन सत्या पाठक ने किया।
इस अवसर पर नागेश पाठक, परमात्मानन्द यादव, विनीत पाठक, संजय प्रकाश पांडेय, रमाशंकर तिवारी, मनीराम शर्मा, संतोष यादव, श्याम कुमार यादव, सुनील पाठक,हरिश्चंद्र पटेल, द्वारिकानाथ पाठक, परमात्मानंद पांडेय, काशीनाथ यादव, राजेश पाठक, आलोक चौबे, अनिल पाठक, रामेश्वर पाठक सहित भारी संख्या में गणमान्य नागरिक और अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य रवि राय ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।

TREND