Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    बलिया ने आजादी की राह दिखाई, अब यहीं से शुरू होगी सामाजिक समरसता की क्रांति: वीरेंद्र सिंह 'मस्त'


    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट:धीरज यादव 

    दुबहर, बलिया:--आजादी के प्रथम महानायक शहीद मंगल पांडेय की 195वीं जयंती के अवसर पर उनके पैतृक गांव नगवां स्थित स्मारक परिसर में एक भव्य श्रद्धांजलि सभा और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बलिया के पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
    बलिया का ऐतिहासिक गौरव जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद ने कहा, "देश की आजादी बलिदानों की नींव पर खड़ी है। भारत भले ही 1947 में स्वतंत्र हुआ, लेकिन बागी बलिया ने 1942 में ही खुद को आजाद घोषित कर दिया था। इसकी प्रेरणा 1857 में इसी मिट्टी के लाल मंगल पांडेय ने अपनी कुर्बानी देकर दी थी।" उन्होंने जोर देकर कहा कि जिस बलिया ने आजादी की लड़ाई में देश का नेतृत्व किया, वही बलिया अब पूरे देश में सामाजिक समरसता का संदेश देगा। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को शहीद की पवित्र मिट्टी की शपथ दिलाते हुए देश को समृद्ध बनाने के लिए स्वदेशी अपनाने का संकल्प दिलाया।
    इस अवसर पर शहीद मंगल पांडेय महिला महाविद्यालय, बाबा साधु चरण शिक्षण संस्थान, राजश्री पब्लिक स्कूल और कंपोजिट एवं पश्चिमी प्राथमिक विद्यालय नगवा के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
    जयंती के उपलक्ष्य में पिछले एक सप्ताह से चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन भी हुआ। विजेता: एलडी कॉलेज कप्तान गोल्डू ओझा, उपविजेता सवरूबांध क्रिकेट क्लब कप्तान गोलू यादव दोनों टीमों को आयोजक अरुणेश पाठक एवं ओमप्रकाश तिवारी द्वारा शील्ड, मेडल और 2100 रुपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में शहीद मंगल पांडेय स्मारक सोसायटी द्वारा सैकड़ों जरूरतमंद महिलाओं को कंबलों का वितरण किया गया।
    कार्यक्रम में पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिनेश पाठक, उमाशंकर पाठक, अश्वनी कुमार उपाध्याय,चंद्रकुमार पाठक अरुणेश पाठक, नागेंद्र पांडेय, अनिल राय, संतोष चौबे, लल्लू सिंह, जवाहरलाल पाठक, बिजेंदर दुबे, राजनाथ सिंह, लालू पाठक, हरिशंकर पाठक, जागेश्वर मितवा, रमन पाठक, अजीत पांडेय, बच्चन जी प्रसाद, भरत यादव, शशिकांत मिश्रा, राघवेंद्र प्रताप सिंह, ओमप्रकाश पांडेय, बृजेश सिंह गाट, नीरज सिंह, ओमजी शास्त्री सहित विभिन्न दलों के नेता और भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सोसाइटी के मंत्री ओमप्रकाश तिवारी और हरिशंकर पाठक ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

    Bottom Post Ad

    Trending News