उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट:धीरज यादव
दुबहर, बलिया:-- शिवपुर दीयर नई बस्ती व्यासी स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्राम प्रधान धर्मेंद्र यादव की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान छात्र अंश चौरसिया द्वारा दिए गए अंग्रेज़ी भाषण ने सभी को प्रभावित किया। छात्र की प्रतिभा और आत्मविश्वास से प्रसन्न होकर छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष राहुल मिश्र गुरुवार को विद्यालय पहुंचे और विशेष रूप से छात्र को सम्मानित किया। इस अवसर पर अंश चौरसिया के माता-पिता भी उपस्थित रहे। राहुल मिश्र ने छात्र के साथ-साथ उसके माता-पिता को भी सम्मानित करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष राहुल मिश्र द्वारा विद्यालय के सभी बच्चों को कॉपी एवं कलम का वितरण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक करते हुए कहा, ग्रामीण अंचल के बच्चों में अपार प्रतिभा छिपी है। यदि उन्हें समय-समय पर प्रोत्साहन और संसाधन मिलें, तो वे किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं। इस मौके पर प्रमुख रूप से विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार , धनजी यादव ( प्रदेश सचिव समाजवादी युवजन सभा), कमलेश राय, श्वेता गुप्ता, शशिकला, प्रिया, इंदु, फूलमती, अजीत चौरसिया, राम कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

TREND