उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
चितबड़ागांव बलिया:---थाना चितबड़ागाँव जनपद बलिया पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार । पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक (द.) श्री कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी सदर मो. उस्मान के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 16.2.025 को थाना चितबड़ागांव पुलिस टीम के उ0नि0 श्री चन्द्रशेखर यादव मय हमराह हे0का0 शिव प्रकाश यादव मय वाहन सरकारी UP 60 G 0226 मय चालक पी0आर0डी0 संजय सिंह के तलाश वांछित, वारण्ट निष्पादन व रोकथाम जुर्म जरायम अपराध व अपराधियो पर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही हेतु क्षेत्र भ्रमण के दौरान थाना स्थानीय के गैर जमानतीय वारण्टी वारण्टी छोटू सिंह पुत्र लल्लन सिंह निवासी विशुनपुरा सुजायत थाना चितबड़ागांव बलिया को सम्बन्धित अ0सं0- 107/21 धारा- 376 भादवि व ¾ पास्को एक्ट थाना चितबडागांव बलिया न्यायालय श्रीमान् ASJ 8/ पास्को एक्ट बलिया के आदेश क्रम में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार वारंटी के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1. छोटू सिंह पुत्र लल्लन सिंह निवासी विशुनपुरा सुजायत थाना चितबड़ागांव बलिया ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
उ0नि0 श्री चन्द्रशेखर यादव थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया ।
हे0का0 शिव प्रकाश यादव थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया ।

TREND