उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
गढ़वाल बलिया:---थाना गड़वार जनपद बलिया पुलिस द्वारा दुष्कर्म करने वाला 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार । पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बलिया श्री कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी नगर श्री श्यामकान्त के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 13.02.2025 को थाना गड़वार पुलिस टीम के उ0नि0 श्री नीरज कुमार वर्मा मय हमराह फोर्स के साथ देखभाल क्षेत्र में मामूर थे कि जरिए मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 245/2024 धारा 137(2)/87/64 बीएनएस व 5L/6 पाक्सो एक्ट सें सम्बन्धित नामजद अभियुक्त *मंजीत पुत्र जवाहिर राजभर निवासी ग्राम सिंहाचवर कला थाना गड़वार जनपद बलिया* को थाना गड़वार क्षेत्र अन्तर्गत चिलकहर तिराहा के पास से समय करीब 11.15 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए मा0 न्यायालय जेल भेजा गया ।
अभियुक्त का नाम पता-
1. मंजीत पुत्र जवाहिर राजभर निवासी ग्राम सिंहाचवर कला थाना गड़वार जनपद बलिया
सम्बन्धित अभियोग-
1. मु0अ0सं0 245/2024 धारा 137(2)/87/64 बीएनएस व 5L/6 पाक्सो एक्ट थाना गड़वार जनपद बलिया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 नीरज कुमार थाना गड़वार जनपद बलिया
2. का0 श्रवण कुमार थाना गड़वार जनपद बलिया

TREND