उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट: संतोष मिश्रा
अयोध्या :---काशी तमिल संगमम के 200 मेहमान पहुंचे अयोध्या, काशी में दर्शन पूजन के उपरांत अयोध्या पहुंचे है तमिल मेहमान,तमिल राम भक्तों का अयोध्या में हुआ भब्य स्वागत,काशी से अयोध्या पहुंचे तमिलनाडु के मेहमान स्वागत से दिखे अभिभूत, राम जन्म भूमि परिसर में किया गया तमिल मेहमानों का भव्य स्वागत, कराया गया राम लला का दिब्य दर्शन, राम लला के दिव्य दर्शन से अभिभूत हुए श्रद्धालु,तमिल श्रद्धालुओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का किया धन्यवाद,प्रधानमंत्री को काशी तमिल संगमम यात्रा शुरू करने के लिए दिया धन्यवाद मुख्यमंत्री को उत्तर प्रदेश में की गई व्यवस्थाओं को लेकर किया आभार प्रकट, 200 मेहमान आज पहुंचे है अयोध्या,तमिल मेहमानों ने रामनगरी में किया दर्शन पूजन।

TREND