Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित की जाएगी इस प्रकार कुल 5437233 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा


    उत्तर प्रदेश प्रयागराज 
    इनपुट: रमाशंकर गुप्ता 


    प्रयागराज  :---यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित की जाएगी।

    हाईस्कूल के 2732216 
    इंटरमीडिएट के 2705017 
    इस प्रकार कुल 5437233 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

    8140 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

    राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से 54 से अधिक कंप्यूटर्स पर मॉनिटरिंग की जा रही है 


    प्रश्न पत्रों की केंद्र बार कोडिंग की नई व्यवस्था की गई है 

    राज्यस्तर पर आज यहां हो रही निगरानी का शुभारंभ किया जा रहा है। विद्यालय स्तर पर तथा जनपद स्तर पर भी निगरानी की जा रही 

    परीक्षार्थी या नकल कराने वालों पर अनुचित साधनों का उपयोग करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

    Bottom Post Ad

    Trending News