उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बलिया उत्तरप्रदेश:---वायरल विडियो जिलाधिकारी बलिया रेलवे स्टेशन बलिया के प्लेटफार्म नम्बर 3 से 45 लाख नगद बैग में ले जा रहे अमित शर्मा को जीआरपी इंचार्ज विवेका नन्द यादव ने पकड़ने में कामयाबी पाई ।
प्लेटफार्म नम्बर 3पर पूर्वांचल एक्सप्रेस 15050 के इंतजार में बैठे अमित शर्मा से पूछ ताछ में पता चला कि बैग में 45लाख नगद है लेकिन पैसे के बाबत कोई कागज नही वल्कि फोन नम्बर बलिया के किसी व्यक्ति का बताया जिसके जाँच में जुटी पुलिस । प्राप्त सूचना के अनुसार आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही में जुटी है ।वीडियो वायरल

TREND