उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
खेजुरी,बलिया :---उत्तरप्रदेश पुलिस अधीक्षक, जनपद- बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध के समूल उन्मूलन एवं अपराधियो पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक, बलिया महोदय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 03.02.2025 को थाना खेजुरी पुलिस टीम द्वारा ग्राम खड़सरा से मा0 ग्राम न्यायालय द्वारा मु0न0- 2354/23 धारा 297/337/338 भादवि0 के *अभियुक्त वीरेन्द्र चौहान पुत्र रंगलाल चौहान निवासी ग्राम खड़सरा थाना खेजुरी, जनपद बलिया के विरुद्ध जारी NBW में वारण्टी वीरेन्द्र चौहान पुत्र रंगलाल चौहान निवासी ग्राम खड़सरा थाना खेजुरी, जनपद बलिया उम्र करीब 40 वर्ष उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्त का नाम पता –
1. वीरेन्द्र चौहान पुत्र रंगलाल चौहान निवासी ग्राम खड़सरा थाना खेजुरी, जनपद बलिया तथा उम्र करीब 40 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम –
1. उ0नि0 श्री धनंजय प्रसाद शुक्ला थाना-खेजुरी, जनपद बलिया
2. का0 आदर्श कुमार गौड़ थाना-खेजुरी, जनपद बलिया