उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
हल्दी बलिया:---थाना हल्दी जनपद बलिया पुलिस द्वारा होण्डा सिटी कार में अवैध शराब के साथ 01 नफर अभियुक्त/शराब तस्कर गिरफ्तार । पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी बैरिया के कुशल पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों/वारण्टियों/पेशेवर चोरों/शराब तस्करों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में थाना हल्दी पुलिस टीम के उ0नि0 श्री सुनील कुमार मय हमराह द्वारा दिनांक 03.03.2025 को एन0एच0 31 बलिया बैरिया मार्ग पर ग्राम अगरौली यश बाबा मंदिर के पास संदिग्ध व्यक्ति /वाहन चेकिंग कर रहे थे कि दौराने चेकिंग एक नफर *अभियुक्त लल्लन कुमार पुत्र स्व0 सुरेन्द्र भगत निवासी पीठाघाट रामपुर थाना गरखा जिला सारण बिहार* के कब्जे से बरामद वाहन संख्या DL 4C NA 0309 होण्डा सिटी कार सिलवर रंग की पिछली सीट व वाहन की डिग्गी से 8 पीएम ब्राण्ड की 02 पेटी (प्रत्येक पेटी में 48 टेट्रा पैक) कुल 96 पैक प्रत्येक पैक में 180 एम0एल0 व 03 पेटी रायल स्टैग ब्राण्ड की 750 एम0एल0 की प्रत्येक पेटी में 12 बोतल कुल 36 बोतल कुल 44.28 लीटर अंग्रेजी शराब व 04 पेटी बंटी बबली ब्राण्ड देशी शराब की प्रत्येक पेटी में 45 पीस टेट्रा पैक कुल 180 पैक प्रत्येक पैक में 200 एम0एल0 देशी शराब कुल 36 लीटर देशी शराब बरामद हुई । अभियुक्त को कारण गिरफ्तारी बताते हुए दिनांक 03.03.2025 समय 23.30 बजे को अर्न्तगत धारा 60(1)/72 आबकारी अधिनियम के तहत हिरासत पुलिस में लिया गया । अभियुक्त के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 39/2025 अन्तर्गत धारा 60(1)/72 आबकारी अधिनियम थाना हल्दी बलिया
नाम पता अभियुक्त-
1. लल्लन कुमार पुत्र स्व0 सुरेन्द्र भगत निवासी पीठाघाट रामपुर थाना गरखा जिला सारण बिहार उम्र 25 वर्ष
बरामदगी-
1. 01 अदद होण्डा सिटी कार
2. 44.28 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब
3. 36 लीटर अवैध देशी शराब
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. उ0नि0 श्री सुनील कुमार थाना हल्दी, बलिया
2. उ0नि0 श्री उदय प्रताप सिंह थाना हल्दी, बलिया
3. हे0का0 राकेश पाल थाना हल्दी, बलिया