उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट :सुरेश कुमार राजाराम
अयोध्या :--- अयोध्या मिल्कीपुर मंझनपुर में हुई दलित के मौत के मामले में परिजन चिल्ला चिल्ला कर लड़के की हत्या किये जाने का आरोप लगा रहे हैं और तहरीर भी दे चुके हैं , तो वहीं जिम्मेदार अधिकारियों की तरफ से अभी तक मामले में कार्रवाई की बात पर बताया रहा था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही एफआईआर दर्ज किया जाएगा।
जिससे अभी तक दलित परिवार न्याय की उम्मीद में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहा था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाए तो मामले में कार्रवाई हो । लेकिन अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट तो आई लेकिन मौत का कारण स्पष्ट न होने की वजह से बिषरा रिपोर्ट जांच के लिए अब भेजा जाएगा बिषरा रिपोर्ट के आधार पर ही अगली कार्रवाई तय की जा सकेंगी । तब तक पीड़ित दलित परिवार को न्याय अब राम भरोसे ही मिलेगा।
सुने मिल्कीपुर के दलित मृतक की पत्नी का दर्द।