उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बलिया उत्तरप्रदेश:---थाना कोतवाली जनपद बलिया पुलिस टीम द्वारा 02 नफर वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार । पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बलिया श्री कृपा शंकर के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री श्यामकान्त के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 07.03.2025 को कोतवाली पुलिस टीम के उ0नि0 आर्दश श्रीवास्तव मय हमराह कर्मचारीगण के संबंधित मु0अ0सं0- 0496/2023 धारा 376 DA, 384, 342 भा0द0वि0 व 5g/6 पाक्सो एक्ट के 02 नफर वारण्टी प्रभावती देवी व वारण्टी कृष्णा सिंह की तलाश में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि आपको जिस वारण्टी की तलाश है वह इस समय घर पर ही है यदि जल्दी की जाय तो पकडा जा सकता है । इस सूचना पर हस्बुल तलब मय हमराह महिला आरक्षी के वारण्टी कृष्णा सिंह पुत्र मजीत सिंह वा प्रभावती देवी पत्नी मंजीत सिंह निवासीगण कृष्णानगर जापलिनगज थाना कोतवाली बलिया को उनके घर से एक बारगी दबिश देकर पकड लिया गया तथा माहिला वारण्टी प्रभावती देवी भी अपने घर पर मौजूद मिली जिन्हे म0का0 सुषमा यादव द्वारा पकड लिया गया । पकड़े गये वारण्टी अभियुक्त को उसके विरुद्ध जारी माननीय न्यायालय श्रीमान विशेष न्यायाधीश/ पाक्सो एक्ट कोर्ट सं 08 बलिया के एनबीडब्लू वारण्ट से विधिवत अवगत कराते हुए समय 11.55 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । गिरफ्तारशुदा वारण्टियों को नियमानुसार सम्बन्धित माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0- 0496/2023 धारा 376 DA, 384, 342 भा0द0वि0 व 5g/6 पाक्सो एक्ट थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. कृष्णा सिंह पुत्र मंजीत सिंह निवासी कृष्णानगर जापलिनगंज थाना कोतवाली बलिया उम्र- 30 वर्ष
2. प्रभावती देवी पत्नी मंजीत सिंह निवासी कृष्णानगर जापलिनगंज थाना कोतवाली बलिया उम्र- 55 वर्ष
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 आदर्श श्रीवास्तव थाना कोतवाली जनपद बलिया
2. हे0का0 दिलीप सिंह थाना कोतवाली जनपद बलिया
3. का0 सुभाष चन्द्र थाना कोतवाली जनपद बलिया
4. म0का0 सुषमा यादव थाना कोतवाली जनपद बलिया