Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद के सभी थानों क्षेत्रान्तर्गत सभ्रान्त व्यक्तियों के साथ किया पीस कमेटी मीटिंग, सौहार्दपूर्ण त्यौहारों को मनाने के लिया किया गया अपील

    उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
    इनपुट: हिमांशु शेखर 


    बलिया उत्तरप्रदेश:---आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद के सभी थानों ने अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सभ्रान्त व्यक्तियों के साथ किया पीस कमेटी मीटिंग, सौहार्दपूर्ण त्यौहारों को मनाने के लिया किया गया अपील।

    थाना दोकटी, बैरिया व हल्दी द्वारा अराजकतत्वों पर निगरानी के लिए ड्रोन से किया जा रहा है फोटोग्राफी व विडियोग्राफी।
    सभी थानों द्वारा भारी पुलिस फोर्स के साथ किया गया पैदल गश्त, सभी को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया।

    आज दिनांक 07.03.2025 को पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह* के निर्देशन में आगामी त्यौहारों होली व रमजान के दृष्टिगत जनपद में शांति व्यवस्था स्थापित करने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक बलिया उत्तरी/दक्षिणी के निकट पर्यवेक्षण में जनपद के थानों में त्यौहारों को सकुशल मनाने के लिए सभी धर्मों के धर्मगुरुओं, सभ्रान्त व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग किया जा रहा है । इसी क्रम में थाना उभांव के सियर चौकी पर उपजिलाधिकारी बेल्थरा रोड व क्षेत्राधिकारी रसड़ा द्वारा पीस कमेटी की मीटिंग करके हर्षोल्लास के साथ आपसी सद्भावना के साथ शांति से त्यौहारों को मनाने की अपील किया गया । क्षेत्राधिकारी सदर श्री मो0 उस्मान द्वारा थानाध्यक्ष फेफना के साथ थाना फेफना क्षेत्रान्तर्गत आमजन/गणमान्य लोगों के साथ मीटिंग किया गया । मीटिंग में अधिकारीगण द्वारा लोगों को शासन द्वारा दिये गये निर्देशों को बताते हुए आपसी भाईचारे के साथ आगामी त्यौहारों को मनाने के लिए अपील किया गया ।

    जनपद बलिया के विभिन्न थानों द्वारा सौहार्दपूर्ण व शांति में विघ्न डालने वालों पर कड़ी निगरानी की जा रही है । यदि किसी भी अराजक तत्वों द्वारा आगामी त्यौहारों में शांति व्यवस्था भंग की जाती है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी । हल्दी, दोकटी व बैरिया पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में त्यौहारों पर कानून/शांति व्यवस्था को बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों पर शिकंजा कसने के लिए ड्रोन से फोटोग्राफी व विडियोग्राफी भी किया गया।

    पुलिस अक्षीक्षक बलिया महोदय के निर्देशन में बलिया पुलिस द्वारा भारी पुलिस फोर्स के साथ जनपद में भीड़ नियंत्रण, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने थाना कोतवाली अन्तर्गत बाजारों, प्रमुख चौराहों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों व रेलवे परिसर में भ्रमण करते हुए आमजन से वार्ता कर सौहार्दपूर्वक त्यौहारों को मनाने की अपील किया गया । इस दौरान विभिन्न प्रकार की दुकानों पर पहुंचकर दुकानदारों एवं आमजन से शांति/सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में संवाद स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया जा रहा है  तथा संदिग्ध व्यक्तियों / वस्तुओं की चेकिंग कराई जा रही

    Bottom Post Ad

    Trending News