उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
फेफना बलिया:---थाना फेफना, जनपद बलिया द्वारा धारा 87/137(2)/64 (2)(m) BNS से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार । पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर व थानाध्यक्ष श्री अजय कुमार त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में मिली सफलता ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-उल्लेखनीय है कि थाना फेफना जनपद बलिया पर वादी द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि प्रार्थी की लड़की जो नाबालिक है को गाँव के अंकुश यादव उर्फ ज्ञानप्रकाश पुत्र रामजी यादव निवासी थाना फेफना जिला बलिया द्वारा बहला फुसलाकर गलत नियत से दिनांक 01/02/2025 को मेरी बेटी पढ़ने गई थी, रास्ते से ही अपने मित्रों के सहयोग से भगा ले गया, प्रार्थी काफी खोज-बीन किया, लेकिन कहीं पता नहीं चला । जिस सम्बन्ध में थाना फेफना जनपद बलिया पर मु0अ0सं0 29/2025 धारा 87/137(2)BNS पंजीकृत किया गया था ।
इसी क्रम में आज दिनांक 08.03.2025 को उ0नि0 श्री वकील सिंह मय हमराह के फेफना चौराहे पर मौजूद थे कि मुखबिर की सूचना के पर दिनांक 07.02.2025 को थाना फेफना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 29/2025 धारा 87/137(2)/ 64 (2)(m), बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त 1. ज्ञान प्रकाश यादव उर्फ अंकुश यादव पुत्र रामजी यादव निवासी मन्नोपुर खलीलपुर थाना फेफना जनपद बलिया* को समय करीब 11.55 बजे लड्डू सिंह मुर्गी फार्म ग्राम खलीलपुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष रवाना किया गया ।
सम्बन्धित अभियोग-
1. मु0अ0सं0 29/25 धारा 87/137(2)/64 (2)(m) BNS थाना फेफना जनपद बलिया ।
नाम पता अभियुक्त-
1. ज्ञान प्रकाश यादव उर्फ अंकुश यादव पुत्र रामजी यादव निवासी मन्नोपुर (खलीलपुर) उम्र करीब 22 वर्ष थाना फेफना जनपद बलिया
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1-उ0नि0 श्री वकील सिंह थाना फेफना, जनपद बलिया
2-का0 सुरेन्द्र कुमार थाना फेफना,जनपद बलिया ।