उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
नरही बलिया:----थाना नरही जनपद बलिया पुलिस द्वारा एक बोरी में 2 पेटी 8 PM पाउच व दूसरे बोरी में 3 पेटी 8 PM पाउच अवैध शराब (प्रत्येक पेटी में 48 पाउच x 180 ML) कुल 43.2 लीटर बरामद । पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण व अबैध शराब तस्करी की रोकधाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बलिया के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी सदर बलिया व प्र0नि0 नरही के कुशल नेतृत्व में दिनांक 07.03.2025 को मै उ0नि0 श्री अजय साहनी मय हमराह हे0का0 राहुल सिंह के देखभाल क्षेत्र, रोकथाम जुर्म जरायम व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन, अबैध शराब तस्करी की रोकथाम के क्रम में भरौली गोलम्बर के पास मामूर थे कि जरिए मुखबीर सूचना पर गोविन्दपुर स्थित एक खण्डहर मकान में पहुच कर देखा की एक बोरी में 2 पेटी 8 PM पाउच व दूसरे बोरी में 3 पेटी 8 PM पाउच अवैध शराब (प्रत्येक पेटी में 48 पाउच x 180 ML) कुल 43.2 लीटर है, आस पास देखा तो कोई मौजूद नही मिला। बरामद अवैध अंग्रेजी शराब को कब्जा पुलिस लिया गया दौराने बरामदगी आस पास के कुछ लोग इकठ्ठा हो गये जिनसे गवाही के लिए पूछा गया तो अपना नाम पता बताये बिना मौके से हट बढ़ गये । उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बरामदगी-
1.एक बोरी में 2 पेटी 8 PM पाउच व दूसरे बोरी में 3 पेटी 8 PM पाउच अवैध शराब (प्रत्येक पेटी में 48 पाउच x 180 ML) कुल 43.2 लीटर ।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 54/2025 धारा 60 उ0प्र0 आबकारी अधिनियम
बरामद करने वाली पुलिस टीम
1.उ0नि0 श्री अजय साहनी थाना नरही बलिया
2.हे0का0 राहुल सिंह थाना नरही बलिया