उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: अमीत कुमार गुप्ता
उभांव बलिया:---थाना उभाँव जनपद बलिया पुलिस द्वारा दुष्कर्म व धर्म संपरिवर्तन अधि0 से सम्बन्धित 01 नफर वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार । पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक(उत्तरी) श्री अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर के कुशल नेतृत्व में थाना उभाँव पुलिस को मिली सफलता ।
घटना का संक्षिप्त विवरण:
उल्लेखनीय है कि थाना उभांव जनपद बलिया पर वादिनी के द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि प्रार्थिनी फेसबुक व इस्ट्राग्राम अपने मोबाइल पर चलाती है जिस पर जयप्रकाश नामक लड़के ने इस्ट्राग्राम के जरिये मेरे से संपर्क किया । प्रार्थिनी उसके साजिश में आकर उसकी बातो पर विश्वास कर दिनांक 02.03.2025 जयप्रकाश ने प्रार्थिनी को अपने बातों में लेकर सलेमपुर मन्दिर में ले जाकर शादी कर लिया इसके बाद उसने अपने साथ एक प्राइवेट कमरे में ले जाकर मेरे साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाते हुए मोबाइल में वीडियो बना लिया इसके बाद उसने कहा कि मैं हिन्दू नहीं मुस्लिम हूं मेरा नाम मु0 गुरफान अहमद है मेरे पिता का नाम मु0 इलियास है। मै जमुआव खामपुर थाना उभांव जनपद बलिया का निवासी हूं अब तुझको मुस्लिम धर्म अपना कर मेरे साथ निकाह करना पड़ेगा। जिस सम्बन्ध में थाना उभांव पर मु0अ0स0 55/2025 धारा 64/61(2)/304(2)/318(4) बीएनएस व 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म सम्परिवर्तन अधि0 पंजीकृत किया गया ।
इसी क्रम में आज दिनांक 08.03.2025 को थाना उभांव प्र0नि0 श्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह मय टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र, पेण्डिगं विवेचना, तलाश वांछित दौराने चेकिंग मु0अ0स0 55/2025 धारा 64/61(2)/304(2)/318(4) बीएनएस व 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म सम्परिवर्तन अधि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त 1. मु0 गुफरान अहमद उर्फ लाला पुत्र मु0 इलियास निवासी जमुआँव थाना उभांव जनपद बलिया को डम्बल बाबा परती के पास मन्दिर से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय बलिया रवाना किया ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 55/2025 धारा 64/61(2)/304(2)/318(4) बीएनएस व 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म सम्परिवर्तन अधि0 थाना उभांव बलिया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. मु0 गुफरान अहमद उर्फ लाला पुत्र मु0 इलियास निवासी जमुआव थाना उभांव जनपद बलिया
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 श्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह थाना उभांव जनपद बलिया
2. का0 त्रिभुवन नारायण थाना उभांव जनपद बलिया
3. का0 विजय चौरसिया थाना उभांव जनपद बलिया