Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    रंगों से सराबोर हुआ होली का बाजार, बाजार में शिव के त्रिशूल-डमरू वाली पिचकारी की डिमांड मोदी मुखौटे का भी जबरदस्त डिमांड



    उत्तर प्रदेश वाराणसी 
    इनपुट: अमीत कुमार गुप्ता 


    वाराणसी :--- होली का त्यौहार नजदीक आते ही शहर में रंगों और पिचकारियों की धूम मच गई है। इस बार काशी में मोदी थीम वाली पिचकारी और मुखौटे लोगों को खूब भा रहे हैं। बच्चे और युवा बड़े उत्साह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे वाले मुखौटे और उनके डिजाइन की पिचकारियां खरीद रहे हैं। इसके अलावा, भगवान भोलेनाथ के त्रिशूल, डमरू और बांसुरी के डिजाइन वाली पिचकारियों की भी खूब मांग बढ़ गई है।
    दालमंडी, हड़हासराय, राजा दरवाजा आदि क्षेत्रों में होलसेल और फुटकर दुकान पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। लोग नए तरीके के पिचकारी, मुखौटे आदि की डिमांड कर रहे हैं। इनमें मोदी-योगी के मुखौटे लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। वहीं शिव के त्रिशूल और डमरू वाले पिचकारी भी लोगों को भा रहे हैं।
    दुकानों पर मोदी मुखौटा लगाकर खुद दुकानदार ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं। जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि इस बार त्रिशूल वाली, रॉकेट लॉन्चर डिजाइन और अनार बम जैसी अनोखी पिचकारियां भी लोगों को खूब पसंद आ रही हैं।
    पिचकारी विक्रेता अरबाज अहमद ने बताया कि पिछले साल बुलडोजर थीम वाली पिचकारी की जबरदस्त मांग थी, लेकिन इस बार मोदी जी की पिचकारी की नई वैरायटी आई है, जो ₹200 से लेकर 2 हजार रुपए तक में बिक रही है। इनमें गन पिचकारी, कलर पाइरो पिचकारी, फाग टाइप कलर स्प्रे और अनार बम पिचकारी जैसी अनोखी वैरायटी शामिल हैं।
    इसमें कलर पाइरो पिचकारी से फाग की तरह रंगों की बौछार निकलती है, जबकि अनार टाइप बम पिचकारी को जलाने पर अबीर और गुलाल का छिड़काव होता है। इसके अलावा, त्रिशूल डिजाइन वाली और रॉकेट लॉन्चर पिचकारी भी खूब बिक रही है।
    बच्चों से लेकर युवा तक इस बार अलग-अलग थीम वाली पिचकारियों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। होली में कुछ नया करने की चाहत में लोग भगवान भोलेनाथ के त्रिशूल और डमरू डिज़ाइन वाली पिचकारी भी खरीद रहे हैं।
    दुकानदारों के अनुसार, अभी से लोग होली की खरीदारी में जुट गए हैं और अगले कुछ दिनों में बिक्री और बढ़ेगी। होली का यह बाजार रंगों से सराबोर है, और नए-नए डिजाइनों की पिचकारियां ग्राहकों को खूब लुभा रही हैं।

    Bottom Post Ad

    Trending News