Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Alerts:रक्षा मंत्रालय ने जारी की चेतावनी, व्हाट्सएप पर फर्जी दान संदेशों से रहें सतर्क

    नई दिल्ली 
    इनपुट:सोशल मीडिया


    नई दिल्ली:---रक्षा मंत्रालय ने रविवार को एक अहम चेतावनी जारी करते हुए कहा कि व्हाट्सएप पर भारतीय सेना के आधुनिकीकरण और शहीद या घायल सैनिकों के लिए फर्जी दान मांगने वाले संदेश तेजी से फैल रहे हैं। मंत्रालय ने इन संदेशों को पूरी तरह से भ्रामक और धोखाधड़ी बताया है और लोगों से अपील की है कि वे ऐसे झूठे संदेशों से बचें।

    मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि इन संदेशों में दावा किया जा रहा है कि सरकार ने सेना के आधुनिकीकरण के लिए एक विशेष बैंक खाता खोला है, जिसमें कैबिनेट निर्णय का हवाला दिया गया है और अभिनेता अक्षय कुमार को इस पहल का मुख्य प्रेरक बताया गया है। मंत्रालय ने इन संदेशों के बैंक खाता विवरण को पूरी तरह से गलत करार दिया है और बताया है कि इस कारण ऑनलाइन दान अस्वीकार किए जा रहे हैं।

    रक्षा मंत्रालय ने जनता से आग्रह किया है कि वे केवल आधिकारिक और प्रमाणित चैनलों के माध्यम से ही दान करें और इस तरह के धोखाधड़ी संदेशों से सतर्क रहें।

    Bottom Post Ad

    Trending News