Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    अखिलेश यादव का बयान :जो शहीद हुए हैं उनके साथ पूरा देश खड़ा!

    उत्तर प्रदेश कुशीनगर 
    इनपुट:सोशल मीडिया 



    उत्तर प्रदेश कुशीनगर:--- जो शहीद हुए हैं उनके साथ पूरा देश खड़ा है 
    - शहीद के साथियों के दुख के साथ सभी लोग खड़े हैं 
    - गुजरात की मां, गुजरात का जो बेटा , हरियाणा की बेटी ने जो खोया है 
    - इस दुख तकलीफ को कोई कम नहीं कर सकता है 
    - ऐसी घटना का हम सभी लोग निंदा करते हैं
    - आल पार्टी मीटिंग में सभी दलों ने घटना के खिलाफ सरकार के फैसले के साथ खड़े हैं
    - सपा भी चाहती है कि सरकार जो ठोस कदम उठा रही है उठाए 
    - जिन फैसलों से सरकार ने पाकिस्तान को जवाब दिया है उसके साथ देश खड़ा है 
    - हमें उम्मीद है सरकार ठोस कदम उठाएगी 
    - आतंकवाद खत्म होगा 
    - पाकिस्तान या और देश आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे उनके खिलाफ भारत की मुहिम और तेज होगी 
    - सरकार को इतना समर्थन मिला तो भविष्य में इंटेलिजेंस फेल नहीं होगा 
    - पूरा देश यही चाहता है कि इस तरह की घटना आगे से ना हो 
    - देश का हर नागरिक सुरक्षा की चिंता कर रहे हैं
    - अग्निवीर व्यस्था लाकर नौजवानों का मनोबल गिराया है 
    - विपक्षी दलों के सुझाव पर सरकार अमल करेगी 
    - सरकार ने हर फैसला अपनी मन मर्जी से लिया है 
    - जम्मू और कश्मीर को लेकर मनमर्जी से फैसला लिया इसलिए वो इस घटना से बच नहीं सकते 
    - इसमें जो और लोग कह रहे वो राजनीति कर रहे 
    - जो तस्वीर छाप रहे वो लोग राजनीति कर रहे 
    - इस घटना को दूसरी दिशा देने वालों पर सरकार पाबंदियां लगाए 
    - देश और कश्मीर के लोग एक साथ खड़े हैं 
    - भाजपा के लोग पुरुष लोगों को गलत भाषा सिखाते हैं 
    - भाजपा को राजनीति नहीं करना चाहिए 
    - शुभम के घर सपा के लोग जा चुके हैं 
    - भाजपा की महिला नेत्रियां गलत भाषा बोलती हैं 
    - भाजपा की नियति खराब है 
    - इस देश के आम लोग दिल की बात नहीं कह सकते 
    - सरकार शहीद के परिवारों को 5 करोड़ और सरकारी नौकरी दे 
    - जिस दिन सरकार 5 करोड़ रुपया और सरकारी नौकरी देगी उसी दिन मैं उनके घर जाऊंगा 


    योगी के मुख्यमंत्री बनने पर कुशीनगर में पहली बार आने पर लाभार्थियों को शैंपू और साबुन बांटने पर अखिलेश यादव का कटाक्ष :

    - एक नेता आए थे उनके पहले शैंपू बांटा गया था 
    - सभी लोग बैठे हैं 
    - किसी को शैंपू नहीं बांटा गया है 
    - भाजपा को देश की गंभीर मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए 
    - कौन किसके यहां जा रहा यह सेलेक्टिव नहीं हो सकता 
    - हम नहीं गए यह राजनीति का विषय नहीं है 
    - हम नहीं गए लेकिन हमारे लोग गए 
    कुशीनगर एयरपोर्ट पर न उतरने देने पर अखिलेश यादव का कटाक्ष :

    - मुझे कुशीनगर एयरपोर्ट पर उतरने नहीं दिया 
    - पहले भी इस एयरपोर्ट पर उतरने नहीं दिया 
    - एयरपोर्ट तो बिकना है, कुशीनगर एयरपोर्ट का ज्यादा प्रचार हो जाता 
    - मौसम तो ठीक था लेकिन सरकार का मौसम गड़बड़ हो रहा 
    - कुशीनगर एयरपोर्ट पर मौसम खराब था या पॉलिटिकल गेम था 
    - पॉलिटिकल इंसान शैंपू वाले की वजह से नहीं उतर पाया

    Bottom Post Ad

    Trending News