Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Breakingnews:वाराणसी ज्ञानवापी प्रकरण में आज अहम सुनवाई

    उत्तर प्रदेश वाराणसी 
    इनपुट:सोशल मीडिया 


    वाराणसी:--ज्ञानवापी प्रकरण में आज अहम सुनवाई

    1. वाराणसी जिला न्यायालय में आज दोपहर ज्ञानवापी मामले की अहम सुनवाई।  

    2. मां श्रृंगार गौरी के नियमित पूजन और तहखानों की मरम्मत को लेकर होगी बहस।  

    3. हिंदू पक्ष ने मुस्लिम नमाजियों को तहखाने की छत पर जाने से रोकने की मांग रखी।  

    4. जिला जज संजीव पांडे की अदालत में लंबित याचिकाओं पर सुनवाई जारी।  

    5. तहखाने में मौजूद शिवलिंग की पूजा और उसमें बाधा डालने वालों के प्रवेश पर रोक की अपील।  

    6. कोर्ट में आज भगवान आदि विश्वेश्वर विराजमान की ओर से दाखिल याचिका पर भी सुनवाई।  

    7. काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने तहखानों की छत और बीम की मरम्मत की मांग की।  

    8. मुस्लिम पक्ष ने मरम्मत पर जताई आपत्ति, दोनों पक्षों के वकीलों में हो चुकी है बहस।  

    9. बंद तहखानों के सर्वे और मरम्मत को लेकर भी अदालत में कई याचिकाएं लंबित।
      
    10. एएसआई सर्वे को लेकर भी कोर्ट में उठे सवाल, कई तहखानों तक अब भी नहीं पहुंच सकी टीम।
     
     11. सुप्रीम कोर्ट में भी क्लबिंग को लेकर मामला विचाराधीन, सभी की नजरें वाराणसी कोर्ट पर।

    Bottom Post Ad

    Trending News