उत्तर प्रदेश लखनऊ
इनपुट: रमाशंकर गुप्ता
लखनऊ:--समझ नहीं आता ये सपा के नेता हैं या पाकिस्तान के प्रवक्ता, सपाइयों के बयानों पर बिफरे योगी आदित्यनाथ.।
योगी बोले यह पता लगाने में ही कठिनाई होती है कि यह बयान समाजवादी पार्टी के नेता दे रहे हैं या कोई पाकिस्तान का प्रवक्ता बयान दे रहा है।
पत्रकारों ने अखिलेश यादव से पूछा कि पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी के घर आप क्यों नहीं गए?
*इस पर उन्होंने कहा कि वो हमारी पार्टी का नहीं था।*