उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट: धीरज यादव
दुबहर, बलिया:-- ब्लॉक संसाधन केंद्र दुबहर पर मंगलवार के दिन खंड शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर शिक्षा क्षेत्र के समस्त प्राथमिक विद्यालय एवं जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापकों एवं नोडल शिक्षकों की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सभी प्रधानाध्यापकों को विभागीय निर्देशों का समयबद्ध संचालन करते हुए निर्धारित समय तक सभी सूचनाओं से अपडेट रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में मध्यान भोजन योजना का गुणवत्तापूर्ण संचालन के साथ सभी शिक्षकों का परिवार आईडी तत्काल बन जाने चाहिए। कहा कि छात्र-छात्राओं का अपार आईडी, यू डायस प्लस की डाटा एंट्री, किचन गार्डन की क्रियाशीलता, समय सारणी निपुण छात्र प्रगति सहित सभी बिंदुओं पर सक्रियता से कार्य करने की आवश्यकता है। ताकि हमारा ब्लॉक पठन-पाठन के व्यवस्था के साथ सूचनाओं के आदान-प्रदान में भी नंबर वन रहे। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी सहित समस्त शिक्षकों ने पुलगांव की घटना में शहीद हुए लोगों के आत्मा की शांति के लिए मौन भी रखा।
इस मौके पर मुख्य रूप से गणेश जी सिंह, अजीत पांडेय, अनिल कुमार, डॉक्टर अब्दुल अव्वल, माद्री सिंह, अभय सिंह, विद्यासागर गुप्त, रणजीत सिंह मंटू ,अखिलेश सिंह, शीला श्रीवास्तव, प्रतिमा उपाध्याय, गीता सिंह, दिलीप राय, धीरेंद्र शुक्ला, प्रमोद चौबे, अमित सिंह, सुशील चौबे, चंद्रकांत दुबे, श्रवण कुमार, त्रिपति पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।