Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Help:जिले के प्रतिष्ठित व्यवसायी ने दृष्टिबाधित दिव्यांग को दिया आर्थिक मदद



    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट:सोशल मीडिया 

    बलिया:--जिले भर के दृष्टिबाधितों के समस्याओं एवं उनेक आर्थिक परेशानी को दूर करने के लिए दृष्टिबाधित दिव्यांग संघ के जिला अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता एवं शिक्षक विजय प्रकाश गुप्ता ने पहल कार्यक्रम के तहत जिले के प्रतिष्ठित लोगों एवं व्यवसाईयों से एक-एक दृष्टि बाधितों को गोद लेकर उनका सहयोग करने का एक अभिनव प्रयास का शुभारंभ पिछले साल शुरू किया। जिसमें जिले के अनेक लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए दृष्टिबाधितों के सहयोग करने के लिए आगे आना शुरू किया। इस पहल से अनेक दृष्टिबाधित दिव्यांगो का कल्याण हो रहा है। 
    इसी क्रम में शनिवार के दिन शहर स्थित गुदरी बाजार निवासी प्रतिष्ठित व्यवसायी संजय भाई ने दिव्यांग मोतीलाल का ₹3000 की नगद धनराशि देकर सहयोग किया। जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान तैर गई। इस मौके पर राजकुमार गुप्ता, विजय प्रकाश गुप्ता, सतीश गुप्ता, सुनील गुप्ता सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।

    Bottom Post Ad

    Trending News