उत्तर प्रदेश बलरामपुर
इनपुट:सोशल मीडिया
बलरामपुर:---- नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत 24 अप्रैल को पुजारी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने रविवार को इस मामले का खुलासा करते हुए दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया. एक अन्य फरार आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त असलहा और मोटरसाइकिल भी बरामद की है.
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि गुरुवार (24 अप्रैल 2025) को खलवा मोहल्ला निवासी शत्रुघ्न द्विवेदी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. उनके शव को दीपवा बाग के पास बंधे के किनारे फेंक दिया गया था. पुलिस की 3 टीमें बनायी गयी थीं. रविवार को दो अभियुक्तों राघवेंद्र तिवारी और उसके सहयोगी मोहित वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया. हत्या में इस्तेमाल अवैध तमंचा और मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी है.
एक फरार आरोपी की तलाश जारी: उन्होंने बताया कि इस हत्या में शामिल एक अन्य अभियुक्त की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि अभियुक्त राघवेंद्र तिवारी की बहन विवेक द्विवेदी के साथ कहीं चली गई थी. इसी बात को लेकर अभियुक्तों में काफी रोष था.इसी बात को लेकर चचेरे भाई शत्रुघ्न द्विवेदी की गोली मार कर हत्या कर दी. झारखंडी मंदिर में स्थित राधा कृष्ण मंदिर के पुजारी शत्रुघ्न द्विवेदी की गुरुवार को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. आरोपियों ने बुधवार की रात पुजारी के बेटे को घर से बुलाया. बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गए और हत्या कर दी.
घर से बुलाकर ले गए थे आरोपी: बुधवार की रात कुछ लोग कृष्ण कुमार द्विवेदी के बेटे सत्रोहन द्विवेदी को घर से बुलाकर मोटरसाइकिल से ले गए थे. देर रात तक जब सत्रोहन द्विवेदी घर नहीं लौटा, तो घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की. उसका कहीं पता नहीं चला.
गुरुवार सुबह सत्रोहन का शव नगर के सुनसान इलाके दीपवा बाग बंधे के किनारे पड़ा मिला. मौके पर जब पुलिस पहुंची तो देखा कि मृतक के शव पर गोलियों के निशान थे।