Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    NEWS:सिंधु नदी का पानी तत्काल रोकने की कोई व्यवस्था नहीं : स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद



    उत्तर प्रदेश वाराणसी 
    इनपुट:सोशल मीडिया 

    सरकार जनता को बना रही मूर्ख, तैयार करने में 20 साल लगेंगे!



    वाराणसी :---पहलगाम आतंकी हमले पर जगद्‌गुरु शंकराचार्य ज्योतिष्पीठाधीश्वर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने भारत सरकार से सिंधु जल संधि को लेकर सवाल किया है। अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा- सरकार ने बोला था कि सिंधु जल रोक दिया जाएगा पाकिस्तान के लिए। जब हमने भारत सरकार की जल रोकने की व्यवस्था के बारे में पता किया। तो पता चला कि सरकार के पास कोई व्यवस्था ही नहीं है। अगर सरकार इसको रोकने की तैयारी करें तो कम से कम 20 साल लगेगा और पैसा कितना लगेगा, उसकी कोई बात ही नहीं है।

    संधि को खत्म करके जनता को मूर्ख नहीं बना सकते। सबसे पहले आतंकी हमले के जिम्मेदार की पहचान कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। इसके बाद सीमापार बैठे आकाओं को सबक सिखाने के लिए सरकार युद्ध की तैयारी करे। देश की जनता सरकार के साथ है।


    *_140 करोड़ लोगों का खून उबल रहा सरकार कारवाई करे_* स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा- बार-बार पानी बंद करने की हमारी सरकार की ओर से बात की जाती है। क्या सचमुच यह संभव है? पानी बंद करा देने की धमकी देने से यह आतंकी कार्रवाई बंद नहीं होगी। अच्छा हो कि अब सीधी कार्रवाई की जाए। जिसकी नाकामी है उसको तत्काल पकड़ा जाए। तत्काल सरकार जांच करें अगर मेरे बस में होता तो अब तक उसका गला पकड़ लेते या सहन नहीं हो रहा। जिस तरह हमारे लोगों के साथ घटना की गई है। पूरे 140 करोड लोगों का खून उबल रहा है।


    *_33 करोड़ मतदाता करेंगे तैयार, जो गोमाता संरक्षण पर बात करेंगे_* स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा-गोमाता के संरक्षण पर बात करते हुए कहा कि गोमाता की रक्षा के लिए मुहिम चला रहे है। गोमाता के संरक्षण के लिए 33 करोड़ मतदाता तैयार करना लक्ष्य है। हर विधानसभा क्षेत्र में एक गो सांसद नियुक्त किए जा रहे हैं। मतदाता इन गो सांसदों को चुनकर संसद में भेजेंगे। तभी गोसेवा का सच्चे मायने में संरक्षण हो पाएगा।

    अंत में उन्होंने भक्तों को आशीर्वाद देते हुए देसी गाय, जिसे रामा गाय का नाम दिया है, के संरक्षण का आह्वान किया। दोपहर को सड़क मार्ग से हरिद्वार के लिए प्रस्थान कर गए, जहां वे बद्रीनाथ और केदारनाथ के पट खुलवाएंगे।

    Bottom Post Ad

    Trending News