गाजियाबाद उत्तर प्रदेश
इनपुट:सोशल मीडिया
गाजियाबाद उत्तर प्रदेश:---गाजियाबाद में एक मुस्लिम युवती ने सनातन धर्म को अपनाकर नया जीवन शुरू किया है। हिंदू रक्षा दल के सहयोग से और संगठन के अध्यक्ष पिंकी चौधरी की उपस्थिति में धार्मिक रीति रिवाज और विधिपूर्वक युवती का धर्मांतरण संस्कार कराया गया। धर्मांतरण के बाद युवती ने अपना नाम "नेहा खान" से बदलकर "नेहा शर्मा" रख लिया है।
वी ओ - तस्वीरों में आप रीति रिवाज से किए जा रहे धर्म परिवर्तन को देख सकते हैं। धर्म परिवर्तन कर सनातन अपनाने वाली युवती नेहा शर्मा ने बताया कि कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने उसे अंदर तक झकझोर दिया। उसने कहा कि जब उसने देखा कि कैसे आतंकियों ने हिंदुओं की पहचान पूछकर उन्हें मौत के घाट उतारा, तो उसे लगा कि मुस्लिम धर्म अब आतंकवाद का गढ़ बन चुका है। उसकी नजर में हर मुसलमान आतंकी जैसा दिखने लगा। इसी आहत भावना के चलते उसने सनातन धर्म अपनाने का निर्णय लिया।
धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार हुए धर्मांतरण संस्कार के दौरान नेहा शर्मा ने पिंकी चौधरी को रक्षा सूत्र बांधकर उनसे अपनी रक्षा का संकल्प भी लिया। युवती ने कहा, "सनातन धर्म ही सबसे प्राचीन और सच्चा धर्म है। अब मैं गर्व से सनातन की बेटी कहलाऊंगी। मुस्लिम समाज के अन्य लोगों को भी अब इस दिशा में सोचना चाहिए और सनातन अपनाना चाहिए ।युवती ने कहां है कि मैंने यह सनातन धर्म पहलगाव आतंकवाद की वजह से अपनाया है।
हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने कहा कि यह धर्मांतरण नहीं बल्कि "घर वापसी" है। उन्होंने बताया कि संगठन की ओर से ऐसे लोगों का स्वागत किया जाता रहेगा जो स्वेच्छा से सनातन धर्म को अपनाना चाहते हैं।
बाइट - नेहा शर्मा, धर्म परिवर्तन करने वाली युवती
बाइट - पिंकी चौधरी, अध्यक्ष, हिंदू रक्षा दल