Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Rape 20 साल की लड़की से दरिंदगी, पहचान छिपाने के लिए शव को तेजाब से जलाया



    गोपालगंज बिहार 
    इनपुट:सोशल मीडिया 
    गोपालगंज :--- बिहार के गोपालगंज में सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है. यहां 20 साल की युवकी की हत्या कर दी गई. यही नहीं पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे पर तेजाब भी डाल दिया गया. पूरा मामला बरौली थाना क्षेत्र का है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
    गोपालगंज में युवती की हत्या : फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शुक्रवार देर रात सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई. मृतका की पहचान कर ली गई है। Front News India युवती का शव उसके घर से 200 मीटर की दूरी पर झाड़ी से बरामद किया गया है.
    झाड़ी से आ रही थी दुर्गंध : घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि लड़की चार दिनों से लापता थी. शुक्रवार की देर शाम गांव का ही एक युवक लीची के बगीचे के पास शौच के लिए झाड़ी की तरफ बढ़ा था. तभी उसे तेज दुर्गन्ध महसूस हुआ. जिसके बाद उसने अन्य साथियों को बुलाकर झाड़ियों की ओर बढ़ा जहां युवती का शव देख ग्रामीणों को सूचना दी.
    चेहरा काला पड़ा था, शरीर फूला था : सूचना मिलने पर स्थानीय लोग पहुंचे उन्होंने मृतका की पहचान की. बताया जाता है कि शव का चेहरा काला हो गया था. शरीर फूल गया था. ग्रामीण शरीर पर तेजाब डाले जाने की बात भी कर रहे थे. ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना तुरंत ही थाना में दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच कार्य शुरू कर दिया.
    ''झाड़ियों में शव मिला है, जिसकी शिनाख्त हो गयी है. युवती के पिता ने बेटी की गुमशुदगी की सूचना थाने में 23 अप्रैल को दी थी. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. साथ ही मुजफ्फरपुर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.''- संदीप कुमार, बरौली थानाध्यक्ष
    शौच के लिए घर से निकली थी लड़की : वहीं, मृतका के पिता ने बताया कि उसकी बेटी 21 अप्रैल की अहले सुबह शौच के लिए घर से अपना मोबाइल लेकर निकली थी। Front News India लेकिन दुबारा वापस नहीं लौटी, गायब हो गयी थी. परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन कहीं जानकारी नहीं मिली थी.

    BA की छात्रा थी मृतका : ग्रामीणों ने बताया कि मृतका काफी होनहार थी. बीए में पढ़ती थी और गांव के ही एक निजी विद्यालय में बच्चों को पढ़ाती भी थी. दो भाई और तीन बहनों में तीसरे स्थान पर थी.
    दुष्कर्म कर हत्या की आशंका : फिलहाल यह भी आशंका जताई जा रही है कि उसके साथ दुष्कर्म कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. साथ ही उसकी पहचान छिपाने के लिए उसको तेजाब से जलाया गया है. परिजन उसके कपड़ों से पहचान कर सके।

    Bottom Post Ad

    Trending News